पत्नी ने बुलाई पुलिस, पति ने ट्रेन के आगे कूद दी जान, वजह जानकर सब हैरान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलीगढ़
Updated Mon, 12 Nov 2018 04:00 AM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
अलीगढ़ के थाना सासनी गेट में पति-पत्नी के बीच हुए विवद थाने तक पहुंच गया। इससे नाराज होकर पति ने रविवार को ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उमेश (32) पुत्र गेंदालाल निवासी धोराऊ मोड थाना छतारी बुलंदशहर का शनिवार को अपनी पत्नी से किसी बात पर झगड़ा हो गया। पत्नी ने सौ नंबर पर फोन कर इसकी सूचना दे दी।
पुलिस पति को थाने ले आई। कुछ देर बाद दोनों के बीच रजामंदी होने पर उसे छोड़ दिया। इस बात से परेशीन पति ने रविवार को पला फाटक के आगे कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
/link/man-committed-suicide-after-fight-with-wife-in-aligarh-ptnii-ne-bulaaii-pulis-pti-ne-ttren-ke-aage-kuud-dii-jaan-vjh-jaankr-sb-hairaan-amar-ujala-hindi-news-live