युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या


09/08/2019
https://epaper.jagran.com/epaper/article-09-Aug-2019-edition-kanpur-page_5-7932-111-64.html

युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या



संवाद सहयोगी, बिधनू : बिधनू मगरासा गांव निवासी किसान के 35 वर्षीय बेटे नरेश साहू ने पत्नी से विवाद के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में उसकी मौत हो गई। तलाशी में मिले सुसाइड नोट में पत्नी और ससुरालियों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का जिक्र है। मौत के बाद आक्रोशित भाई सुरेश, मां ननकी-पिता गेंदालाल ने ग्रामीणों संग आरोपित पत्नी श्वेता व सास लक्ष्मी की पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई।

सुरेश ने बताया कि भाई नरेश की 13 साल पहले मझावन निवासी श्वेता से शादी हुई थी। जिससे दो बच्चे 6 वर्षीय बेटी श्रद्धा व 8 वर्षीय आकाश है। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही श्वेता मां, पिता और भाइयों संग मिलकर नरेश को परेशान करने लगी थी। जिसके चलते वह परिवार से अलग रहने लगा था। बुधवार पूरी रात श्वेता उससे झगड़ा करती रही। आरोप है कि श्वेता ने परिजनों के साथ मिलकर भाई को जहरीला पदार्थ खिला दिया। थाना प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि युवक की जेब से सुसाइड नोट मिला है। जिसमे पत्नी व ससुरालीजनों को जिम्मेदार ठहराया है। गेंदा लाल की तहरीर पर पत्नी, सास, ससुर व साले के खिलाफ आत्महत्या के लिये प्रेरित करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

नरेश ’ (फाइल फोटो) परिजन

सुसाइड नोट ’ पुलिस

’>>जेब में पत्नी व ससुरालीजनों के खिलाफ मिला सुसाइड नोट

’>>आक्रोशित परिजनों ने आरोपित पत्नी और सास को पीटा

Measure
Measure