युवक ने दी जान, सुसाइड नाेट में लिखा, ‘शादी के बाद मरना पड़ता, अच्छा है पहले ही मर जाए’


16/07/2019
https://www.bhaskar.com/rajasthan/jhunjhunu/news/rajasthan-news-the-young-man-wrote-in-suicide-knot-39after-marriage-it-is-better-to-die-before-it-is-better39-084005-5015418.html

युवक ने दी जान, सुसाइड नाेट में लिखा, ‘शादी के बाद मरना पड़ता, अच्छा है पहले ही मर जाए’

Jhunjhunu News - अपनी मंगेतर के व्यवहार से आहत एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक ने बाकायदा एक सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें लिखा है कि...

Bhaskar News Network

Jul 16, 2019, 08:40 AM IST
अपनी मंगेतर के व्यवहार से आहत एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक ने बाकायदा एक सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें लिखा है कि वह शादी के बाद मरता उससे अच्छा है कि पहले ही मर जाए। पुलिस के अनुसार ढाकामांडी निवासी विकास मेघवाल रविवार रात काे खाना खाकर छत पर कमरे में सो गया था। साेमवार सुबह वह नीचे नहीं आया तो घरवालों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। खिड़की से झांक कर देखा तो विकास चुन्नी का फंदा बना कर लटका हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतरवाया। जांच के दौरान मृतक की पेंट की जेब से दाे पेज का सुसाइड नोट मिला। जिसमें मंगेतर से आहत होने की बात लिखी गई है। उसके भाई बलजीत ने मर्ग दर्ज कराया है। परिजनों का आरोप है कि विकास काे उसकी मंगेतर व उसके ससुर शादी से पहले ही झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने लगे थे।
COMMENT
Measure
Measure