Young Man Suicide Due Domestic Strife In Bijnor - घरेलू कलह से परेशान युवक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड | Patrika News
https://www.patrika.com/bijnor-news/young-man-suicide-due-domestic-strife-in-bijnor-5980183/
घरेलू कलह से परेशान युवक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड
Highlights
- बिजनौर के थाना मंडावर क्षेत्र की घटना
- दुकान के पंखे से लटककर की आत्महत्या
- घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बिजनौर. थाना मंडावर के गांव नंगली के रहने वाले एक युवक ने दुकान मालिक की दुकान पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस आत्महत्या के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पता चला है कि घरेलू कलह के चलते युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है और इस केस की पड़ताल में जुट गई है।
दरअसल, गांव नंगली का रहने वाला प्रमोद कुमार मंडावर बाजार के पंजाब नेशनल बैंक के सामने गांव के ही देवेश कुमार की सिलाई की दुकान पर काम करता था। मंगलवार शाम वह दुकान पर कुछ काम के लिए आया था।सुबह घर नहीं लौटने पर परिजनों ने दुकान मालिक से पूछताछ की। इस पर दुकान मालिक ने बताया कि वह शाम को दुकान की चाभी लेकर गया था और अभी तक चाभी नहीं दे गया है। दुकानदार को लगा कि प्रमोद चाभी घर ले गया होगा।
परिजनों से बात करने के बाद जब दुकान मालिक दुकान पर पहुंचा तो प्रमोद को अंदर पंखे से लटका पाया। इसकी जानकारी उसने तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में एसपी सिटी ने बताया कि मृतक घर के किन्ही कारणों से परेशान था। शायद इस आत्महत्या के पीछे ये भी कारण हो सकता है। पुलिस ने मृतक परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच कर हत्या के कारणों का पता करेगी।
यह भी पढ़ें- Shamli: लोगों में नहीं दिख रहा कोरोना का खौफ, Social Distancing की जमकर उड़ा रहे धज्जियां