Young Man Commits Suicide Due To Wife's Extravagance - पत्नी की फिजूलखर्ची से परेशान युवक ने की आत्महत्या - Amar Ujala Hindi News Live


14/12/2019
https://www.amarujala.com/india-news/young-man-commits-suicide-due-to-wife-s-extravagance

Young Man Commits Suicide Due To Wife's Extravagance

{"_id":"5df4e04d8ebc3e881d0f8cd6","slug":"young-man-commits-suicide-due-to-wife-s-extravagance","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092a\u0924\u094d\u0928\u0940 \u0915\u0940 \u092b\u093f\u091c\u0942\u0932\u0916\u0930\u094d\u091a\u0940 \u0938\u0947 \u092a\u0930\u0947\u0936\u093e\u0928 \u092f\u0941\u0935\u0915 \u0928\u0947 \u0915\u0940 \u0906\u0924\u094d\u092e\u0939\u0924\u094d\u092f\u093e","category":{"title":"India News","title_hn":"\u0926\u0947\u0936","slug":"india-news"}}

पत्नी की फिजूलखर्ची से परेशान युवक ने की आत्महत्या

आत्महत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पत्नी की फिजूलखर्ची और उत्पीड़न से परेशान 39 वर्षीय एक तकनीकी विशेषज्ञ ने शुक्रवार को अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले श्रीनद के रूप में हुई।

पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर उसने एक फ्लैट खरीदने और अन्य खर्चों को पूरा करने के लिए कर्ज लिया था। हालांकि, उसकी पत्नी रेखा फिजूलखर्ची करती थी। इस बात पर युवक ने आपत्ति जताई थी। कथित तौर पर रेखा अपने पति को परेशान करती थी और संपत्ति अपने पिता के नाम हस्तांतरित करने का दबाव भी डाला करती थी।

रेखा और उसके माता-पिता के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
पत्नी की फिजूलखर्ची और उत्पीड़न से परेशान 39 वर्षीय एक तकनीकी विशेषज्ञ ने शुक्रवार को अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले श्रीनद के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर उसने एक फ्लैट खरीदने और अन्य खर्चों को पूरा करने के लिए कर्ज लिया था। हालांकि, उसकी पत्नी रेखा फिजूलखर्ची करती थी। इस बात पर युवक ने आपत्ति जताई थी। कथित तौर पर रेखा अपने पति को परेशान करती थी और संपत्ति अपने पिता के नाम हस्तांतरित करने का दबाव भी डाला करती थी।

रेखा और उसके माता-पिता के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
Measure
Measure