Woman killed mother Father and Brother in law for Property dispute
https://www.naidunia.com/national-woman-killed-mother-father-and-brother-in-law-for-property-dispute-1334716
संपत्ति विवाद : महिला ने अपने ही सास-ससुर और जेठ को काट डाला
गुरुग्राम/जयपुर। हरियाणा के सोहना में एक विधवा ने संपत्ति के लिए अपने भाई और नौकर के साथ मिलकर बुजुर्ग सास-ससुर और दिव्यांग जेठ की हत्या कर दी। इसके बाद शवों को कार से राजस्थान ले गई और वहां जला दिया।
राजस्थान पुलिस ने महिला और नौकर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि महिला का भाई फरार है। पुलिस के अनुसार, सोहना के ठाकुरवाड़ा मुहल्ले में भूतपूर्व सैनिक सतपाल तोमर (65) रहते थे। उनका बड़ा बेटा पंकज (35) करीब 10 साल पहले हुए सड़क हादसे में दोनों पैर गंवा चुका है।
छोटे बेटे विपिन की शादी दिल्ली के छतरपुर की गीता के साथ हुई थी। विपिन और गीता की तीन साल की एक बेटी है। सात महीने पहले विपिन ने आत्महत्या कर ली थी, तब से गीता सास-ससुर के साथ रह रही थी। चार दिन पहले गीता का भाई अमरजीत उसके पास पहुंचा था।
बीते बृहस्पतिवार की रात करीब 12 बजे गीता ने पड़ोसी की कार यह कहकर मांगी थी कि ससुर की हालत ठीक नहीं है, उन्हें अस्पताल ले जाना है। पड़ोसी ने चाबी दे दी। इससे पहले गीता, अमरजीत और नौकर विकास ने सतपाल, पुष्पा और पंकज को सब्जी में जहरीला पदार्थ देकर बेहोश करने के बाद धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। शवों के टुकड़ों को कार की डिग्गी में डालकर राजस्थान की तरफ चले गए।
पंकज के शव को हरियाणा के नूंह जिले से जुड़ी राजस्थान सीमा के पास एक बिटोड़े (उपलों का ढेर) में डालकर आग लगा दी। सतपाल और पुष्पा के शव को राजस्थान के अलवर जिले के चंडीगढ़ अहीर गांव के पास खेत में बने बिटोड़े में डाल कर जला दिया।
इसके बाद तीनो लोग सोहना लौट आए। गीता व अमरजीत ने पुष्पा व पंकज के सिर को गर्दन से इसलिए काट दिया, ताकि मामला ऑनर किलिग का लगे। शुक्रवार सुबह चंडीगढ़ अहीर गांव के लोगों ने जले शव देखे तो अलवर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मामले को पहले ऑनर किलिग से ही जोड़कर देखा।
टोल प्लाजा की फुटेज और एक प्रत्यक्षदर्शी के बयान पर पुलिस ने जांच की तो काले रंग की कार संदिग्ध पाई गई। पुलिस कार की तलाश में शनिवार सुबह सोहना पहुंची और कार मालिक से पूछताछ की। उसने बताया कि कार उनकी पड़ोसन गीता ले गई थी। इसके बाद पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो सतपाल की चप्पल और डिग्गी में खून के निशान मिले।
इसके बाद पुलिस ने गीता को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद नौकर विकास को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि गीता का भाई अमरजीत फरार है। अलवर पुलिस ने सोहना पुलिस की मदद से घर को सील कर दिया है।
सतपाल की बेटी हंसा ने बताया कि दो साल पहले उनके पिता की जमीन डेढ़ करोड़ में बिकी थी। उसके बाद से ही गीता ने घर में झगड़ा शुरू कर दिया था। वह उनके पिता से एक करोड़ की मांग कर रही थी, जबकि सतपाल अपनी पोती के नाम रकम करने के साथ-साथ दिव्यांग बेटे को भी रकम देना चाहते थे। उसने गीता पर अपने भाई विपिन की हत्या का भी आरोप लगाया।
Posted By: