Woman arrested with boyfirend for her husband murder in sonipat
https://www.jagran.com/haryana/sonipat-ncr-woman-arrested-with-boyfirend-for-her-husband-murder-in-sonipat-21780474.html
दिल्ली के सागर हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, बीवी की बेवफाई से गई पति की जान, किरायेदार निकला कातिल
पुलिस के अनुसार पानीपत के समालखा का रहने वाला हरिओम कई साल से संदीप के मकान में किराए पर रहा था। इसी दौरान उसके और संदीप की पत्नी मनीषा में प्रेम संबंध हो गए। वह छिपछिपकर मिलते रहे लेकिन संदीप को शक हो गया था।
सोनीपत, जागरण संवाददाता। दिल्ली के रहने वाले युवक सागर की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई थी। मृतक की पत्नी ने अवैध संबंधाें में बाधा बनने पर किराएदार युवक से उसकी हत्या कराई थी। साजिश के तहत संदीप को सोनीपत के गांव बडौली में बुलाया गया। वहां पर हरिओम ने अपने दोस्त सागर के साथ मिलकर पहले शराब पिलाई और फिर गमछा से गला घोटकर हत्या कर दी। शव को नाहरा में नहर की पटरी पर फेंक दिया गया और संदीप की कार को झज्जर के बहादुरगढ़ में लावारिश छोड़ दिया गया। पुलिस ने हरिओम और मनीषा को गिरफ्तार कर लिया है।
यह था मामला
कुंडली थाना पुलिस को 15 जून को गांव नाहरा के डबल नहर पुल के पास नहर की पटरी पर एक युवक का शव पड़ा मिला था। पहचान नहीं होने पर 16 जून को उसका पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था। पुलिस ने शव का विसरा जांच को भेजा था। 17 जून को उसकी पहचान दिल्ली के नजफगढ़ के गांव नंगली सकरवती के संदीप (34) के रूप में हुई।
संदीप के पिता श्रीओम ने कुंडली थाना में उसकी हत्या व शव को खुर्द-बुर्द करने का मुकदमा दर्ज कराया था। संदीप के पिता श्रीओम ने पुलिस को बताया कि चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा संदीप 14 जून को शाम को स्विफ्ट कार से सोनीपत जाने के लिए निकला था। उसके बाद वापस नहीं लौटा और फोन बंद हो गया। उन्होंने 15 जून को नजफगढ़ थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। इसी दौरान 15 जून को उसके बेटे की कार झज्जर के बहादुरगढ़ थानाक्षेत्र के गांव साखौल के पास बराही रोड पर खड़ी मिली। युवक का शव कार मिलने वाले स्थान से करीब 35 किमी दूर मिला।
संदीप के मकान में किराएदार है आरोपित
पुलिस के अनुसार, पानीपत के समालखा का रहने वाला हरिओम कई साल से संदीप के मकान में किराए पर रहा था। इसी दौरान उसके और संदीप की पत्नी मनीषा से प्रेम संबंध हो गए। वह छिपछिपकर मिलते रहे, लेकिन संदीप को शक हो गया था। वह मनीषा की निगरानी करने लगा था।
अवैध संबंधों में बाधक बनने पर दोनों ने संदीप की हत्या की साजिश रची। साजिश के तहत हरिओम ने उसको सोनीपत के बडाैली गांव में बुलाया। वहां पर हरिओम के दोस्त सागर के साथ बैठकर शराब पी गई। नशे में होने पर सागर व हरिओम ने गमछा से संदीप का गला घोट दिया। उसका शव नाहरा गांव में नहर की पटरी पर फेंक दिया गया। उसकी कार को झज्जर में छोड़ा गया।
मोबाइल काल ने खोली पोल
पुलिस को कोई सूत्र नहीं मिल रहा था। संदीप के मोबाइल पर अंतिम काल हरिओम की थी। पुलिस ने हरिओम से पूछताछ की। हरिओम ने बताया कि उसने दिल्ली से काम करके यों ही हालचाल पूछा था। पुलिस जांच में सामने आया कि हरिओम ने काल सोनीपत से की थी, जबकि घटना के दिन संदीप भी सोनीपत जाने की बात कहकर आया था। झूठ बोलने पर पुलिस को हरिओम पर शक हुआ। उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो पूरा मामला खुल गया। मनीषा और संदीप ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप