wife Together with the lover killed the husband then killed the father-in-law too] | पति को मारकर प्रेमी के साथ बनाए संबंध, फिर ससुर का भी दबा दिया गला| Hindi News, Jharkhand
https://zeenews.india.com/hindi/india/bihar-jharkhand/jharkhand/wife-together-with-the-lover-killed-the-husband-then-killed-the-father-in-law-too/1123623
पति को मारकर प्रेमी के साथ बनाए संबंध, फिर ससुर का भी दबा दिया गला
झारखंड के जमशेदपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. जिसके बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इसके बाद पत्नी ने वहीं प्रेमी के साथ शारीरिक संबंध बनाए.
Jamshedpur: झारखंड के जमशेदपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. जिसके बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इसके बाद पत्नी ने वहीं प्रेमी के साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद उसने बदल कमरे में सो रहे ससुर की भी हत्या कर दी.
ये मामला बागबेड़ा थाना क्षेत्र स्थित गांधीनगर की है. यहां शुक्रवार को सुबह पिता और पुत्र दोनों की लाश घर से बरामद हुई. पिता का नाम 70 वर्षीय सुशील मोहंती था जबकि बेटे का नाम 40 वर्षीय राजू मोहंती था. हालांकि पुलिस ने 8 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा कर दिया और आरोपी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, पुलिस को जांच के दौरान बेटे के गले पर निशान मिले थे. जिसके बाद पुलिस का शक पत्नी पर गया था. जिसके बाद पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया और कड़ाई से पूछताछ की. जिसके बाद दोनों ने हत्या की बात को कबूल लिया.
मृतक के चार बच्चे हैं. जबकि आरोपी महिला का पहले से ही अपराधिक रिकॉर्ड रहा है. वो गांजा बेचने के आरोप में जेल भी जा आचुकी है. वो कुछ समय पहले ही जेल से बाहर आई थी. जबकि उसका प्रेमी पिछले दो महीने से उसके यहां ही किराये का कमरा लेकर रह रहा था
ये भी पढ़िये:-राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी बोले- चार राज्यों में जीत पर इतराए नहीं पीएम मोदी