Wife murdered husband - पत्नी ने प्रेमी से कराई थी पति की हत्या


24/05/2019
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/unnao/story-wife-murdered-husband-2545225.html

पत्नी ने प्रेमी से कराई थी पति की हत्या

प्रेमी ने साथी के साथ मिलकर महिला मित्र के पति को शराब पिलाकर शुक्रवार शाम चाकू से गला रेत हत्या कर दी और शव हसनगंज के मटेरिया गांव के बाहर हैदर कैनाल पुलिया के नीचे फेंक दिया। शव की पहचान भाई मिश्रीलाल, बहन और पत्नी ने की थी। छोटे भाई ने तहरीर देकर भाभी व उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया। हसनगंज पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद मुंबई भागे प्रेमी व हत्या में शामिल उसके साथी को पकड़ लिया, तीनों ने जुर्म कबूल कर लिया। शुक्रवार को एसपी ने तीनों आरोपितों के साथ मामले का खुलासा किया।

पुलिस लाइन सभागार में एसपी ने बताया कि औरास क्षेत्र के भुरकुंडी गांव निवासी अमृतलाल कनौजिया मुंबई में लॉन्ड्री में काम करता था। साथ में उसकी पत्नी व भाई मिश्रीलाल और फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के ओसिया गांव का सुरेश भी काम करते थे। वहां अमृतलाल की पत्नी गीता से सुरेश के संबंध हो गए। जानकारी होने पर पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था। अमृतलाल ने ससुर राम भरोसे से भूमि खरीदकर लखनऊ थाना माल के सैदपुर में मकान बनवाया था। मुंबई से लौटने के बाद अमृत उसी में रहने लगा। कुछ दिन पहले गांव में एक शादी में शामिल होने आए थे। 16 मई को सुरेश व उसका साथी राहुल अमृतलाल के घर पहुंचे। वहां से तीनों कहीं गए। तब से अमृतलाल लापता चल रहा था।

पुलिस के मुताबिक प्लॉन के तहत सुरेश और राहुल ने अमृतलाल को पहले शराब पिलाई और फिर हसनगंज क्षेत्र मटेरिया गांव लाकर उसकी चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। चाकू तालाब में फेंककर मुंबई भाग गया था। 18 मई को हसनगंज के मटेरिया गांव में शव मिलने पर छोटे भाई मिश्रीलाल व बहन गुड्डी व पत्नी गीता ने उसकी पहचान की। भाई ने तहरीर देकर भाभी गीता व उसके प्रेमी सुरेश पर हत्या का आरोप लगाया। हसनगंज पुलिस ने सुरेश को मुंबई से गिरफ्तार कर पूछताछ की और हत्या में शामिल साथी राहुल व पत्नी गीता को गिरफ्तार कर चाकू भी बरामद कर लिया। तीनों आरोपितों ने घटना कबूल कर ली है। पुलिस ने बताया कि 20 मई को गीता पुलिस के पास पहुंची और पति की गुमशुदगी की तहरीर दी थी। लापता होने के तीन दिन बाद तहरीर देने पर ही वह शक के दायरे में आ गई थी।

पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाली

छोटे भाई मिश्रीलाल व बहन गुड्डी ने भाभी व नौकर में संबंध की बात पुलिस को बताई थी। पुलिस ने गीता व सुरेश की कॉल डिटेल खंगाली। 17 से 18 मई के बीच दोनों में कई बार बात हुई और घटना को अंजाम देने के बाद सुरेश व राहुल पूरी रात गीता के घर रुके और उसके बाद मुंबई भाग गए।