Wife Killed Husband - प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट | Patrika News


18/09/2019
https://www.patrika.com/kanpur-news/wife-killed-husband-1402070/

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट

प्रेमी को लेकर पति-पत्नी में होता था अक्सर झगड़ा।

murder
कानपुर. बर्रा थाना अंतर्गत रविवार की शाम एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति राजीव की गला दबाकर हत्या कर फरार हो गई। मोहल्लेवालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा किचन में राजेश का शव पड़ा था।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने गला दबाकर उसकी हत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसओ बर्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टता मामला जो सामने आया है उसके अनुसार पत्नी ने पति की हत्या कर बच्चों को लेकर भाग गई है। मृतक की पत्नी की संबंध किसी गैर मर्द से थे और वह भी इस हत्याकांड में शामिल हो सकता है। पुलिस उसकी पत्नी की तलाश कर रही है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई थी। वह मौके पर पहुंचे, अभी तक किसी ने पुलिस को तहरीर नहीं सौंपी है।
घाटमपुर पतारा निवासी राजीव शुक्ला बर्रा-दो सेक्टर 22 स्थित सदानंद के मकान में बीते दो माह से पत्नी व बच्चों समेत रह रहा था। वह एक हलवाई की दुकान पर काम करता था। राजीव के मकान से आ रही दुर्गंध के कारण पड़ोस में रहने वाले लोगों को शक हुआ और तुरंत पुलिस को इस बात की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि घर के किचन में राजीव की लाश पड़ी है। पुलिस ने तफ्तीश कर बताया कि लाश दो दिन पुरानी हो सकती है। साथ ही यह भी जानकारी दी कि मौके पर राजीव की पत्नी व बच्चे मौजूद नहीं थे। शक है कि राजीव की हत्या में उसकी पत्नी का हाथ है। आसपास पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ घटना के बाद से इलाके में किसी ने उसे नहीं देखा। लोगों ने पुलिस को बताया कि राजीव से उसकी पत्नी का झगड़ा हुआ था। लोगों ने बताया कि जब राजीव घर में नहीं होता था तब एक युवक उसकी गैर मौजूदगी में आया करता था। राजीव का इसी को लेकर पत्नी से हररोज विवाद हुआ करता था।
Measure
Measure