Wife had killed her husband after meeting her lover both went to jail - पत्नी ने प्रेमी से मिलकर कराई थी पति की हत्या, दोनों गए जेल
https://www.livehindustan.com/jharkhand/ranchi/story-wife-had-killed-her-husband-after-meeting-her-lover-both-went-to-jail-4207843.html
पत्नी ने प्रेमी से मिलकर कराई थी पति की हत्या, दोनों गए जेल
मांडर। प्रतिनिधि
प्रखंड के टांगरबसली गांव में बिरसा उरांव हत्याकांड की गुत्थी मांडर पुलिस ने 48 घंटे में सुलझा ली। हत्या के मुख्य आरोपी चचकोपी निवासी मनोज उरांव और उसकी प्रेमिका सुगिया उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि बिरसा की पत्नी सुगिया से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली और अपने प्रेमी का नाम बताया जिसने बिरसा की हत्या की थी। मनोज टांगरबसली में रहकर टेंट हाउस की दुकान चलाता था और सुगिया ब्यूटी पार्लर चलाती थी। ग्रामीणों के अनुसार एक साल पहले दोनों कुछ दिन के लिए घर से भाग गए थे। दोनों के लौटने के बाद बिरसा अपनी पत्नी पर मनोज से नहीं मिलने के लिए दबाव बनाता था। प्रेमिका से इसकी जानकारी मिलने के बाद मनोज ने टांगी से बिरसा की हत्या कर दी। आरोपी मनोज का आपराधिक इतिहास रहा है, वह लापुंग से जाली नोट मामले में जेल भी जा चुका है।