Wife files domestic violence case in Kanpur husband commits suicide before due date - कानपुर में पत्नी ने कराया घरेलू हिंसा का केस, तारीख से पहले पति ने जान दी


07/08/2023
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/kanpur/story-wife-files-domestic-violence-case-in-kanpur-husband-commits-suicide-before-due-date-8544179.html

कानपुर में पत्नी ने कराया घरेलू हिंसा का केस, तारीख से पहले पति ने जान दी

कानपुर। पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर ई-कॉमर्स कंपनी के हब मैनेजर ने शनिवार...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कानपुरMon, 07 Aug 2023 02:25 AM

कानपुर। पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर ई-कॉमर्स कंपनी के हब मैनेजर ने शनिवार रात फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से उसकी पत्नी घरवालों से अलग रहने का दबाव बनाती थी। उसकी बात नहीं मानी तो घरेलू हिंसा का आरोप लगाकर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

बर्रा दो मनोहर नगर निवासी 33 वर्षीय आशीष कुमार राठौर बांगरमऊ स्थित एक ई कॉमर्स कंपनी में हब मैनेजर थे। पिता अनिल ने बताया कि 15 फरवरी 2019 को उसकी शादी पनकी निवासी युवती से हुई थी। शादी के कुछ समय तक तो सब ठीक रहा लेकिन समय गुजरने के साथ वह बेटे पर अलग रहने का दबाव बनाने लगी। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। जिसके बाद स्थिति बिगड़ती चली गई। अनिल के अनुसार 2022 में आशीष के साले की शादी थी। जिसमें शामिल होने गई बहू घर के सभी गहने ले गई और फिर नहीं लौटी। कुछ समय बाद उन्हें कोर्ट से नोटिस मिला तब उन्हें जानकारी हुई कि बहू ने परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। वह बेटे पर भत्ता और अन्य खर्चों का दबाव बनाती रहती थी, जिसके चलते बेटा परेशान रहने लगा था। 7 अगस्त को उसकी कोर्ट में तारीख है जिसके चलते वह एक सप्ताह पहले ही छुट्टी लेकर घर आ गया था। तारीख में शामिल होकर उसे काम पर लौटना था। लेकिन शनिवार को उसने ग्राउंड फ्लोर पर स्थित अपने कमरे में चादर के सहारे पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक के कोई संतान नहीं है। छोटे भाई सौरभ, मां संतोषी और बहन नेहा का रो-रोकर बुरा हाल है। बर्रा पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने घटना से पहले पत्नी से विवाद की आशंका जताई है। फोरेंसिक टीम ने आशीष का फोन कब्जे में लिया है। थाना प्रभारी ने बताया परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
अगला लेख
हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेश कानपुरधोखाधड़ी कर दिया खराब तिरपाल, रिपोर्ट

धोखाधड़ी कर दिया खराब तिरपाल, रिपोर्ट

कानपुर। स्वरूपनगर निवासी अमरजीत सिंह यूपी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन के प्रोप्राइटर हैं। उन्होंने बताया कि...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कानपुरMon, 07 Aug 2023 02:25 AM

कानपुर। स्वरूपनगर निवासी अमरजीत सिंह यूपी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन के प्रोप्राइटर हैं। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2020 में उन्होंने फेथफुलगंज स्थित चौधरी एंड संस को सात लाख चेक से देकर तिरपाल खरीदा, जो डिफेंस विंग को टेस्ट के लिए भेजा गया। रिपोर्ट में कपड़ा मानक अनुरूप नहीं मिला। उनका ऑर्डर रिजेक्ट कर दिया गया। उन्होंने चौधरी संस को तिरपाल वापस लेने और रुपये वापस करने को कहा। आरोप है कि न तो उनके रुपये वापस किए और न माल वापस लिया। दबाव बनाया तो जान-माल की धमकी दी। पीड़ित ने स्वरूपनगर थाने में धोखाध़ड़ी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
अगला लेख
हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेश कानपुरधोखाधड़ी कर दिया खराब तिरपाल, रिपोर्ट

धोखाधड़ी कर दिया खराब तिरपाल, रिपोर्ट

कानपुर। स्वरूपनगर निवासी अमरजीत सिंह यूपी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन के प्रोप्राइटर हैं। उन्होंने बताया कि...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कानपुरMon, 07 Aug 2023 02:25 AM

कानपुर। स्वरूपनगर निवासी अमरजीत सिंह यूपी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन के प्रोप्राइटर हैं। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2020 में उन्होंने फेथफुलगंज स्थित चौधरी एंड संस को सात लाख चेक से देकर तिरपाल खरीदा, जो डिफेंस विंग को टेस्ट के लिए भेजा गया। रिपोर्ट में कपड़ा मानक अनुरूप नहीं मिला। उनका ऑर्डर रिजेक्ट कर दिया गया। उन्होंने चौधरी संस को तिरपाल वापस लेने और रुपये वापस करने को कहा। आरोप है कि न तो उनके रुपये वापस किए और न माल वापस लिया। दबाव बनाया तो जान-माल की धमकी दी। पीड़ित ने स्वरूपनगर थाने में धोखाध़ड़ी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अगला लेख
हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेश कानपुरकानपुर में पत्नी ने कराया घरेलू हिंसा का केस, तारीख से पहले पति ने जान दी

कानपुर में पत्नी ने कराया घरेलू हिंसा का केस, तारीख से पहले पति ने जान दी

कानपुर। पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर ई-कॉमर्स कंपनी के हब मैनेजर ने शनिवार...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कानपुरMon, 07 Aug 2023 02:25 AM

कानपुर। पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर ई-कॉमर्स कंपनी के हब मैनेजर ने शनिवार रात फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से उसकी पत्नी घरवालों से अलग रहने का दबाव बनाती थी। उसकी बात नहीं मानी तो घरेलू हिंसा का आरोप लगाकर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

बर्रा दो मनोहर नगर निवासी 33 वर्षीय आशीष कुमार राठौर बांगरमऊ स्थित एक ई कॉमर्स कंपनी में हब मैनेजर थे। पिता अनिल ने बताया कि 15 फरवरी 2019 को उसकी शादी पनकी निवासी युवती से हुई थी। शादी के कुछ समय तक तो सब ठीक रहा लेकिन समय गुजरने के साथ वह बेटे पर अलग रहने का दबाव बनाने लगी। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। जिसके बाद स्थिति बिगड़ती चली गई। अनिल के अनुसार 2022 में आशीष के साले की शादी थी। जिसमें शामिल होने गई बहू घर के सभी गहने ले गई और फिर नहीं लौटी। कुछ समय बाद उन्हें कोर्ट से नोटिस मिला तब उन्हें जानकारी हुई कि बहू ने परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। वह बेटे पर भत्ता और अन्य खर्चों का दबाव बनाती रहती थी, जिसके चलते बेटा परेशान रहने लगा था। 7 अगस्त को उसकी कोर्ट में तारीख है जिसके चलते वह एक सप्ताह पहले ही छुट्टी लेकर घर आ गया था। तारीख में शामिल होकर उसे काम पर लौटना था। लेकिन शनिवार को उसने ग्राउंड फ्लोर पर स्थित अपने कमरे में चादर के सहारे पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक के कोई संतान नहीं है। छोटे भाई सौरभ, मां संतोषी और बहन नेहा का रो-रोकर बुरा हाल है। बर्रा पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने घटना से पहले पत्नी से विवाद की आशंका जताई है। फोरेंसिक टीम ने आशीष का फोन कब्जे में लिया है। थाना प्रभारी ने बताया परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
अगला लेख
हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेश कानपुरनाले के चक्कर में जरीबचौकी क्रॉसिंग फ्लाईओवर प्रस्ताव निरस्त

नाले के चक्कर में जरीबचौकी क्रॉसिंग फ्लाईओवर प्रस्ताव निरस्त

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। फर्रुखाबाद रूट पर जरीबचौकी क्रॉसिंग से प्रस्तावित एलिवेटेड ट्रैक का प्रस्ताव...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कानपुरMon, 07 Aug 2023 02:20 AM

कानपुर, प्रमुख संवाददाता।

फर्रुखाबाद रूट पर जरीबचौकी क्रॉसिंग से प्रस्तावित एलिवेटेड ट्रैक का प्रस्ताव क्रॉसिंग बंद होने के फेर में रुक गया। इसके बाद जरीबचौकी क्रॉसिंग पर प्रस्तावित फ्लाईओवर का प्रस्ताव भी फिजिबिलिएटी न मिलने से निरस्त हो गया। इसमें कालपी रोड का नाला बाधा बना। अब रेलवे ने एलिवेटेड ट्रैक अनवरगंज से शुरू करने पर मंथन शुरू किया है। इसके लिए नए सिरे से सर्वे होगा। इसकी लागत लगभग 1500 करोड़ हो जाएगी।

सांसद सत्यदेव पचौरी ने बताया कि एलिवेटेड ट्रैक की डिजाइन में संशोधन होना तय हुआ है। अब एलिवेटेड ट्रैक अनवरगंज स्टेशन से शुरू होगा। नीति आयोग से लेकर प्रदेश सरकार तक इसकी दोबारा अनुमति लेनी पड़ेगी। इसकी वजह से यह काम वर्ष 2024 में शुरू हो पाएगा। सांसद ने बताया कि एलिवेटेड ट्रैक का मामला शहरियों के लिए वरदान है। सोमवार को रेलमंत्री से इस मामले को लेकर मिलेंगे। पुणे के लिए नई ट्रेन के अलावा कई और मुद्दों पर चर्चा भी करेंगे।

जरीबचौकी में कॉमर्शियल वाहनों का लोड

जिला, रेलवे, सेतु और पीडब्ल्यूडी के संयुक्त सर्वे में पता चला कि जरीबचौकी क्रॉसिंग का ट्रेन व्हीकल यूनिट तीन लाख के पार है। औसतन 56 ट्रेनें रोज निकलती हैं। कॉमर्शियल वाहनों सहित ढाई लाख से अधिक वाहन लोड है। इससे इस क्रॉसिंग को बंद करना संभव नहीं है। इस आशय का पत्र पूर्व मंडलायुक्त डॉ राजशेखर ने एनईआर को दिया था। तभी एलिवेटेड ट्रैक का मामला रुक गया है। अभी जो डिजाइन तय हुई थी, उससे जरीबचौकी क्रॉसिंग बंद हो रही थी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
अगला लेख
हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेश कानपुरइंटरलॉकिग: चार ट्रेनें निरस्त, छह बदले रूट पर चलेंगी

इंटरलॉकिग: चार ट्रेनें निरस्त, छह बदले रूट पर चलेंगी

कानपुर। प्रमुख संवाददाता रेल प्रशासन ने गोरखपुर छावनी स्टेशन पर यार्ड में तीसरी लाइन...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कानपुरMon, 07 Aug 2023 02:20 AM

कानपुर। प्रमुख संवाददाता

रेल प्रशासन ने गोरखपुर छावनी स्टेशन पर यार्ड में तीसरी लाइन की वजह से नॉन-इंटरलॉकिंग के चलते चार ट्रेनें निरस्त रहेंगी। छह ट्रेनें 6 से 30 अगस्त तक बदले रास्ते चलेंगी। इस वजह से ट्रेनें एक से दो घंटे तक लेट हो सकती हैं। निरस्त तिथियों का यात्री रिफंड ले लें।

ये ट्रेनें इन तारीखों में नहीं चलेंगी

- 12538 मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 7 ,9, 14, 16, 21, 23, 28 और 30 अगस्त को नहीं चलेगी।

- 12537 मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 9,14, 16, 21, 23, 28 और 30 अगस्त को निरस्त रहेगी।

- 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 7, 9, 11, 14,16, 18, 21, 23, 25, 28 और 30 अगस्त नहीं चलेगी।

- 22532 मथुरा -छपरा एक्सप्रेस 7, 9,11,14,16,18,21,23,25,28 और 30 अगस्त को नहीं चलेगी।

ये ट्रेनें बदले रूट पर चलेंगी

- 15707 कटिहार–अमृतसर एक्सप्रेस 6 से 29 अगस्त तक छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी।

-15708 अमृतसर - कटिहार एक्सप्रेस 6 से 29 अगस्त तक कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी -छपरा. के रास्ते चलेगी।

- 02563 बरौनी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 7 से 30 अगस्त तक छपरा-गाजीपुर सिटी -वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी।

-02564 नई दिल्ली -बरौनी एक्सप्रेस सात से 30 अगस्त तक कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलेगी।

-02569 जौनपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 7 से 30 अगस्त तक छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-जौनपुर-शाहगंज-अयोध्या छावनी-बाराबंकी-एशबाग के रास्ते चलेगी ।

-02570 नई दिल्ली-जौनपुर सात से 30 अगस्त तक एशबाग-बाराबंकी-अयोध्या छावनी-शाहगंज-जौनपुर-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
अगला लेख
हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेश कानपुरदक्षिण के 40 मोहल्लों में ठप रही जलापूर्ति

दक्षिण के 40 मोहल्लों में ठप रही जलापूर्ति

कानपुर, मुख्य संवाददाता। दक्षिण के 40 मोहल्लों में रविवार को गंगा बैराज से जलापूर्ति...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कानपुरMon, 07 Aug 2023 02:20 AM

कानपुर, मुख्य संवाददाता।

दक्षिण के 40 मोहल्लों में रविवार को गंगा बैराज से जलापूर्ति ठप रही। विजय नगर तिराहे पर मेन पाइप लाइन में लीकेज होने से शनिवार को प्लांट बंद कर दिया गया था। रविवार की सुबह प्लांट तो चालू हुआ मगर कंपनीबाग से दक्षिण जाने वाले रूट पर जलापूर्ति रोक दी गई। मंगलवार की शाम को यह संकट समाप्त होने की संभावना है।

बैराज से कंपनी बाग चौराहा होते हुए फूलबाग, पटकापुर, बिरहाना रोड, चमनगंज, बेकनगंज और मूलगंज समेत उत्तरी इलाकों में जलापूर्ति बहाल रखी गई। झकरकटी की तरफ से दक्षिण की तरफ जाने वाली लाइन से भी जूही और गोविंद नगर समेत नौबस्ता तक जलापूर्ति बहाल रही। वहीं, कंपनी बाग से रावतपुर और सर्वोदय नगर व काकादेव होते हुए विजय नगर से आगे तक रहने वाले लोगों को बैराज से पीने का पानी नहीं मिला। जलकल ने टैंकरों के जरिए वैकल्पिक इंतजाम किया। सोमवार से पाइप लाइन की मरम्मत होगी। मंगलवार की शाम तक जलापूर्ति बहाल होने का दावा जल निगम के अधिशासी अभियंता सुनील तिवारी ने किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
अगला लेख
हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेश कानपुरएचटी लाइन की चपेट में आई चिड़िया, बिजली गुल

एचटी लाइन की चपेट में आई चिड़िया, बिजली गुल

कानपुर। वरिष्ठ संवाददाता नौबस्ता मंडी के एचटी लाइन में चिड़िया के चपेट में आने...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कानपुरMon, 07 Aug 2023 02:20 AM

कानपुर। वरिष्ठ संवाददाता

नौबस्ता मंडी के एचटी लाइन में चिड़िया के चपेट में आने से दो घंटे से ज्यादा बिजली गुल रही। फूलबाग, जाजमऊ व नौबस्ता में ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से दो चार घंटे तक बिजली गुल रही। एक दर्जन से ज्यादा ट्रांसफार्मर से ट्रिपिंग व फाल्ट से एक लाख से ज्यादा आबादी बिजली संकट से जूझे।

मंडी परिषद काली मंदिर फीडर की आपूर्ति एचटी लाइन चिड़िया के चिपकने से ठप हो गई। दोपहर 2:05 से 4:20 बजे तक बिजली गुल रही। सेंट जॉन फीडर की आपूर्ति एचटी लाइन क्षतिग्रस्त होने से ब्रेक डाउन लिया गया। सुबह 11:25 से दोपहर 12:45 बजे तक आपूर्ति ठप रही। लोड बढ़ने से ट्रिपिंग की समस्या बरकरार रही। श्यामनगर में 24 घंटे में आठ बार ट्रिपिंग हुई। फाल्ट के चलते श्यामनगर, रामपुरम और आसपास की बिजली कई बार गुल हुई।

नारामऊ में पांच घंटे नहीं आएगी बिजली

कानपुर। दयानंद विहार सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्र में एनएचएआई प्रोजेक्ट से जुड़े बिजली कार्यों के चलते शट डाउन लिया जाएगा। दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती होगी। नारामऊ गांव की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
अगला लेख
हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेश कानपुरपनकी पॉवर प्लांट दिसंबर तक हर हाल में पूरा करें

पनकी पॉवर प्लांट दिसंबर तक हर हाल में पूरा करें

कानपुर। वरिष्ठ संवाददाता अपर मुख्य सचिव ऊर्जा महेश कुमार गुप्ता ने पनकी में निर्माणाधीन...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कानपुरMon, 07 Aug 2023 02:20 AM

कानपुर। वरिष्ठ संवाददाता

अपर मुख्य सचिव ऊर्जा महेश कुमार गुप्ता ने पनकी में निर्माणाधीन 660 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हर हाल में प्लांट दिसंबर तक तैयार हो जाए, कोताही न बरती जाए। उन्होंने घाटमपुर पॉवर प्लांट की भी 660 मेगावाट की यूनिट को हर हाल में तैयार करने के निर्देश दिए। अपर मुख्य सचिव ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के ग्राम हरनू में यूपी नेडा, आईआईटी व पॉवर ट्रांसमिशन कारपोरेशन के वैकल्पिक ऊर्जा बायोमास प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने 225 मेगावाट सोलर प्लांट को भी देखा। उन्होंने पॉवर प्लांट में केस्को व दक्षिणांचल के अफसरों के साथ बैठक चल रहे कार्यों की समीक्षा की।

निरीक्षण के बाद बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि घाटमपुर प्लांट की 660 मेगावाट की एक यूनिट सितंबर तक तैयार हो जाए। घाटमपुर में 660 मेगावाट की तीन यूनिट बन रही है। पनकी पॉवर प्लांट में अपर मुख्य सचिव ने पौधा भी लगाया। इसके बाद अपर मुख्य सचिव को किदवईनगर सब स्टेशन व घाटमपुर निर्माणाधीन प़ॉवर प्लांट योजना का निरीक्षण करने भी जाना था, लेकिन कार्यक्रम स्थगित हो गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
अगला लेख
हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेश कानपुरपनकी पॉवर प्लांट दिसंबर तक हर हाल में पूरा करें

पनकी पॉवर प्लांट दिसंबर तक हर हाल में पूरा करें

कानपुर। वरिष्ठ संवाददाता अपर मुख्य सचिव ऊर्जा महेश कुमार गुप्ता ने पनकी में निर्माणाधीन...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कानपुरMon, 07 Aug 2023 02:20 AM

कानपुर। वरिष्ठ संवाददाता

अपर मुख्य सचिव ऊर्जा महेश कुमार गुप्ता ने पनकी में निर्माणाधीन 660 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हर हाल में प्लांट दिसंबर तक तैयार हो जाए, कोताही न बरती जाए। उन्होंने घाटमपुर पॉवर प्लांट की भी 660 मेगावाट की यूनिट को हर हाल में तैयार करने के निर्देश दिए। अपर मुख्य सचिव ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के ग्राम हरनू में यूपी नेडा, आईआईटी व पॉवर ट्रांसमिशन कारपोरेशन के वैकल्पिक ऊर्जा बायोमास प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने 225 मेगावाट सोलर प्लांट को भी देखा। उन्होंने पॉवर प्लांट में केस्को व दक्षिणांचल के अफसरों के साथ बैठक चल रहे कार्यों की समीक्षा की।

निरीक्षण के बाद बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि घाटमपुर प्लांट की 660 मेगावाट की एक यूनिट सितंबर तक तैयार हो जाए। घाटमपुर में 660 मेगावाट की तीन यूनिट बन रही है। पनकी पॉवर प्लांट में अपर मुख्य सचिव ने पौधा भी लगाया। इसके बाद अपर मुख्य सचिव को किदवईनगर सब स्टेशन व घाटमपुर निर्माणाधीन प़ॉवर प्लांट योजना का निरीक्षण करने भी जाना था, लेकिन कार्यक्रम स्थगित हो गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।