विवाहित युवक ने निगला जहर, पत्नी, सास-ससुर समेत चार लोगों पर केस दर्ज
विवाहित युवक ने निगला जहर, पत्नी, सास-ससुर समेत चार लोगों पर केस दर्ज
गांवजवाहरपुर में एक विवाहित युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। बताया गया कि वह अपनी प|ी...
Dainik Bhaskar
Oct 19, 2017, 02:05 AM ISTजानकारी के मुताबिक 30 वर्षीय गुरमीत सिंह पेशे से इलेक्ट्रीशियन है। उसने बुधवार सुबह घरेलू परेशानी से तंग आकर किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे डेराबस्सी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से उसे सेक्टर-32 के जीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पुलिस को दी गई शिकायत में गुरमीत सिंह ने बताया की उसने 2012 में रिचा के साथ दूसरी शादी की थी। रिचा ने कुछ समय बाद उसके खिलाफ दहेज एक्ट के तहत केस दर्ज करवा दिया और गुरमीत से 25 लाख रुपए की मांग की जा रही थी। गुरमीत ने आरोप लगाया कि रिचा और उसके माता पिता उसे मानसिक आर्थिक रूप पर परेशान कर रहे थे। उसे धमकाया जा रहा था कि यदि उनकी मांगें पूरी की गई तो वे गुरमीत को कहीं और केसों में फंसा देंगे। इससे परेशान होकर गुरमीत ने आत्महत्या करने का कदम उठाया।
डेराबस्सी पुलिस ने उसके बयान पर शिकायतकर्ता की प|ी रिचा और उसकी माता प्रकाश कौर, पिता बचित सिंह सैनी साले सोमती के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में हर पहलू पर जांच की रही है। आरोपियों से पूछताछ के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जांच की जा रही है।
Measure
Measure