VIDEO: शादीशुदा महिला करती थी गंदी डिमांड, SSC के छात्र ने उठाया भयानक कदम - AG City - Azamgarh News

VIDEO: शादीशुदा महिला करती थी गंदी डिमांड, SSC के छात्र ने उठाया भयानक कदम

वीडियो डेस्क, सुल्तानपुर Updated Mon, 30 Jul 2018 08:39 PM IST
सुल्तानपुर में डीएम आवास के पास एक होटल मालिक पर रविवार रात बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सीने में गोली लगने से कारोबारी काउंटर पर ही गिर गया। पुलिस ने हमले में शामिल सौरभ सिंह उर्फ छोटू निवासी उमरी थाना अखंडनगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, नगर में गोलाघाट निवासी व्यवसायी आलोक आर्या (46) की डीएम आवास के पास अवंतिका फूड माल के नाम से होटल है। रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे आलोक होटल के अंदर काउंटर पर बैठे थे। बाइक सवार दो युवक होटल के अंदर पहुंचे। जिसमें काउंटर के पास पहुंचे युवक ने आलोक पर फायर झोंक दिया। गोली आलोक सीने में लगी और वह कुर्सी पर ही गिर पड़े।
आलोक को गोली मारने के बाद दोनों युवक बाहर निकलने लगे तो होटल के कर्मचारियों ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने लोगों को भयभीत करने के लिए पिस्टल से फायरिंग की। इसके बाद बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गए।
आलोक भाजपा की जिला कार्यसमिति के सदस्य हैं। साथ ही राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश महामंत्री हैं। जिले में संचालित सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानंद नगर के सह प्रबंधक होने के साथ ही वह भारत विकास परिषद के सुल्तानपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष भी हैं। यही नहीं वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय कार्यकर्ता भी हैं।
Measure
Measure