उप्र : प्रेमी ने महिला के पति व देवर को मारी गोली, गंभीर


27/12/2018

उप्र : प्रेमी ने महिला के पति व देवर को मारी गोली, गंभीर

शेयर सेव कमेंट

बांदा, 27 दिसंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के मटौंध कस्बे में बुधवार की रात एक महिला से मिलने की कोशिश का विरोध करने पर कथित प्रेमी ने उसके पति और देवर को गोली मारकर घायल कर दिया और फरार हो गया। दोनों घायलों की हालत चिंताजनक है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) राघवेंद्र सिंह ने गुरुवार को बताया कि बुधवार की रात एक महिला से उसके घर मिलने पहुंचे कथित प्रेमी बरदानी ने विरोध करने पर महिला के पति बरातीलाल (50) और उसके चचेरे देवर रतनलाल (45) को गोली मारकर घायल कर दिया और फरार हो गया है।

उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पूर्व आरोपी बरदानी घायल बरातीलाल की पत्नी को भगा ले गया था, लेकिन परिजन उसे ढूंढ़कर घर ले आए थे। बुधवार की रात वह एक बार फिर अपने दो अन्य साथियों के साथ उनके घर जाकर महिला से मिलने की कोशिश की। विरोध करने पर बरातीलाल के पैर और रतनलाल के सीने में गोली मार दी, दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया गया है।

इस संबंध में तीन हमलावरों के खिलाफ आईपीसी की धारा-307 (हत्या की कोशिश) का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(यहां क्लिक कीजिए और बन जाइए क्विंट की WhatsApp फैमिली का हिस्सा. हमारा वादा है कि हम आपके WhatsApp पर सिर्फ काम की खबरें ही भेजेंगे.)

Measure
Measure