UP: प्रेमी के साथ कमरे में थी पत्नी तभी पहुंच गया पति, पोल खुली तो... - Lady killed husband with the help of lover in kanpur lclk - AajTak
https://www.aajtak.in/india/uttar-pradesh/story/lady-killed-husband-with-the-help-of-lover-in-kanpur-lclk-1416259-2022-02-22
UP: प्रेमी के साथ कमरे में थी पत्नी तभी पहुंच गया पति, पोल खुली तो...
कानपुर में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक महिला अपने प्रेमी के साथ कमरे में थी और उसी दौरान उसका पति घर पहुंच गया. पोल खुलता देखकर पत्नी ने पति की हत्या कर दी.
कानपुर में एक महिला ने पति-पत्नी के रिश्ते को कलंकित कर दिया. महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर घर में ही पति की हत्या कर दी. पुलिस ने जब इस हत्याकांड पर से पर्दा उठाया तो सच्चाई जान कर लोग दंग रह गए.
दरअसल 18 फरवरी की देर रात एक फर्नीचर कारीगर की हत्या कर दी गई और अगली सुबह खंडहर में उसकी लाश मिली. मृतक की पत्नी ने खुद पुलिस को पति की हत्या हो जाने की खबर दी और नाटक करने लगी.
पत्नी सोनम ने उस वक्त पुलिस से कहा था कि किसी ने देर रात फोन किया और लेन-देन को लेकर उससे कहा-सुनी हो गई. इसके बाद वो लापता हो गया और सुबह शव घर के पीछे मिला.
प्रेमी से पूछताछ के बाद रात में मृतक सर्वेश के घर से लगातार कई फोन कॉल और लोकेशन भी मिली. पुलिस ने गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या का खुलासा कर दिया. चकेरी पुलिस को जांच के दौरान सोनम के प्रेम प्रसंग की भी जानकारी मिली थी. मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पर्दाफाश होने के बाद हत्या की आरोपी पत्नी ने पुलिस को बताया कि वो अपने प्रेमी के साथ घर में थी और उसी दौरान पति आ गया. प्रेमी को वहां देखकर उसका पति भड़ गया जिसके बाद उनके बीच झगड़ा होने लगा.
महिला के प्रेमी ने बताया कि इसी बीच गुस्से में आकर उसने सोनम के साथ मिलकर सर्वेश की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद देर रात शव को घर के पीछे फेंक दिया.
चकेरी थाना प्रभारी मधुर मिश्रा ने इस मामले को लेकर बताया कि सर्वेश की पत्नी के अवैध संबंधों की चर्चा पूरे मोहल्ले में थी. हत्या के बाद उसकी पत्नी और प्रेमी से सख्ती से पूछताछ की गई जिसमें वो टूट गए और अपना गुनाह कुबूल कर लिया.
हत्या में बहू के शामिल होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है क्योंकि सर्वेश के दो छोटे-छोटे बच्चे थे. सर्वेश की मां ने कहा, ''दो बेटियों अनन्या और नित्या का पालन-पोषण कैसे होगा. बुढ़ापे में बहू ने पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया.''
ये भी पढ़ें: