Up Police Constable Commits Suicide In Modinagar - यूपी पुलिस के सिपाही ने पंखे से लटकर किया सुसाइड, विभाग में हड़कंप, देखें Video | Patrika News
https://www.patrika.com/ghaziabad-news/up-police-constable-commits-suicide-in-modinagar-5393252/
यूपी पुलिस के सिपाही ने पंखे से लटकर किया सुसाइड, विभाग में हड़कंप, देखें Video
Highlights
- मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के फफराना गांव की घटना
- पुलिस बोली- गृह कलेश के कारण की आत्महत्या
- 14 नवंबर से ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहा था सिपाही
गाजियाबाद. मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले यूपी पुलिस के एक सिपाही ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में पता चला है सिपाही का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था, जिसके चलते सिपाही ने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें- सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक ने अस्पताल के निर्माण को लेकर सरकार पर लगाए आरोप
एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने बताया कि गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र के गांव फफराना में रहने वाले नितिन शर्मा पुत्र अजय शर्मा ने देर रात अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि मृतक का अपनी पत्नी से ग्रह कलेश चल रहा था। इस कारण सिपाही नितिन शर्मा ने आत्महत्या की है।
एसपी देहात का कहना है कि फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि सिपाही नितिन शर्मा मुजफ्फरनगर के तिताबी थाने में डायल 112 पर तैनात था। नितिन 2011 के बैच का सिपाही था। वह 14 नवंबर से ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहा था। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे। उनके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- मायावती की मूर्ति तोड़ने वाले नेता को शिवपाल यादव ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष
अब पाइए अपने शहर ( Ghaziabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज