Udham Singh Nagar News:तीन साल बाद ससुराल लौटी पत्नी ने नवें दिन कर दिया पति का कत्ल - Crime - Udham Singh Nagar News
18/12/2022
https://www.amarujala.com/uttarakhand/udham-singh-nagar/crime-rudrapur-news-hld485637084
https://www.amarujala.com/uttarakhand/udham-singh-nagar/crime-rudrapur-news-hld485637084
Udham Singh Nagar News: तीन साल बाद ससुराल लौटी पत्नी ने नवें दिन कर दिया पति का कत्ल
हल्द्वानी ब्यूरो
Updated Sun, 18 Dec 2022 07:00 AM IST
Updated Sun, 18 Dec 2022 07:00 AM IST
मृतक किशन का फाइल फोटो।
- फोटो : RUDRAPUR
रुद्रपुर। गृह क्लेश के चलते तीन साल मायके में रही पत्नी ससुराल लौटी तो उसके हाथों अपना ही सुहाग उजड़ गया। ससुराल लौटने के नौवें दिन हुए विवाद में उसने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है।
बृहस्पतिवार को रम्पुरा में बाइक मैकेनिक किशन कोली उर्फ टेनी (28) की घर पर संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। उसके परिजनों के बयानों पर पुलिस ने उसकी पत्नी कमलेश से पूछताछ शुरू की थी। पूछताछ में कमलेश ने अपना जुर्म कबूल किया है। कमलेश ने पुलिस को बताया कि किशन रोज शराब पीकर आता था और यह उसे अच्छा नहीं लगता था। घटना वाली रात भी किशन शराब पीकर आया था। इसे लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ था। किशन के भाई भजनलाल की तहरीर पर पुलिस ने कमलेश को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। किशन की मौत के बाद उसकी वृद्ध मां रामवती और भाई व बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सास के विरोध के बावजूद घर में घुसने दिया था
रुद्रपुर। किशन की मां रामवती ने बताया कि किशन की शादी वर्ष मार्च 2018 में कुईयांखेड़ा निवासी कमलेश से हुई थी। शादी के एक महीने बाद कमलेश ससुराल छोड़कर मायके में रहने लगी थी। वर्ष 2019 से मामला कोर्ट में चल रहा था। मायके में रहने के बजाय कमलेश अपनी बुआ के घर में रह रही थी। समझौते के बाद आठ दिसंबर को कमलेश तीन साल बाद ससुराल आई थी। रामवती ने कमलेश को घर में घुसने की अनुमति नहीं दी थी। रामवती ने अपने परिवारजनों से कहा था कि हमें अब कमलेश नहीं चाहिए लेकिन घर वालों के दबाव में आकर कमलेश को घर पर एंट्री दे दी थी। संवाद
...तो जबर्दस्ती की वजह से गंवानी पड़ी जान
रुद्रपुर। किशन रुद्रपुर में गाबा चौक में बाइक मैकेनिक की दुकान चलाता था। बृहस्पतिवार रात को किशन दुकान बंद कर आया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार किशन शराब पीकर घर आया था। इसे लेकर उसका पत्नी से विवाद हो गया था। इस दौरान किशन ने जबर्दस्ती करने की कोशिश की थी। इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हुई थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान कमलेश ने बेल्ट से किशन का गला घोंट दिया। नशे में होने की वजह से किशन ज्यादा प्रतिरोध नहीं कर पाया था। संवाद
मौत के घाट उतारने के बाद सिंदूर लगाकर सजी थी कमलेश
रुद्रपुर। बृहस्पतिवार रात को किशन को मौत के घाट उतारने के बाद कमलेश शुक्रवार सुबह चार बजे ही अपने कमरे से बाहर आ गई थी। वह नहाकर सिंदूर लगाकर सज गई थी। रामवती ने बताया कि कमलेश घर में खाना बनाने की तैयारी कर रही थी तभी पड़ोस में रहने वाली भतीजी ने आकर देखा तो किशन मृत अवस्था में घर पड़ा था। संवाद
पुलिस साजिश के एंगल पर भी कर रही जांच
रुद्रपुर। किशन के परिजनों का कहना है कि कमलेश ने बेल्ट से गला घोंटकर पति की हत्या की है जबकि पुलिस अब तक घटनास्थल से बेल्ट को बरामद नहीं कर सकी है। पुलिस ने किशन के कमरे को सील कर दिया है। परिजनों ने आशंका जताई है कि घटना के पीछे किसी और का हाथ भी हो सकता है। पुलिस कमलेश का फोन जब्त कर उसकी कॉल डिटेल खंगाल रही है। संवाद
प्रथम दृष्टया सामने आया है कि किशन की पत्नी ने उसकी हत्या की है। कमलेश के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। रविवार को मामले का खुलासा किया जाएगा।
- डॉ. मंजूनाथ टीसी, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर।
बृहस्पतिवार को रम्पुरा में बाइक मैकेनिक किशन कोली उर्फ टेनी (28) की घर पर संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। उसके परिजनों के बयानों पर पुलिस ने उसकी पत्नी कमलेश से पूछताछ शुरू की थी। पूछताछ में कमलेश ने अपना जुर्म कबूल किया है। कमलेश ने पुलिस को बताया कि किशन रोज शराब पीकर आता था और यह उसे अच्छा नहीं लगता था। घटना वाली रात भी किशन शराब पीकर आया था। इसे लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ था। किशन के भाई भजनलाल की तहरीर पर पुलिस ने कमलेश को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। किशन की मौत के बाद उसकी वृद्ध मां रामवती और भाई व बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सास के विरोध के बावजूद घर में घुसने दिया था
रुद्रपुर। किशन की मां रामवती ने बताया कि किशन की शादी वर्ष मार्च 2018 में कुईयांखेड़ा निवासी कमलेश से हुई थी। शादी के एक महीने बाद कमलेश ससुराल छोड़कर मायके में रहने लगी थी। वर्ष 2019 से मामला कोर्ट में चल रहा था। मायके में रहने के बजाय कमलेश अपनी बुआ के घर में रह रही थी। समझौते के बाद आठ दिसंबर को कमलेश तीन साल बाद ससुराल आई थी। रामवती ने कमलेश को घर में घुसने की अनुमति नहीं दी थी। रामवती ने अपने परिवारजनों से कहा था कि हमें अब कमलेश नहीं चाहिए लेकिन घर वालों के दबाव में आकर कमलेश को घर पर एंट्री दे दी थी। संवाद
...तो जबर्दस्ती की वजह से गंवानी पड़ी जान
रुद्रपुर। किशन रुद्रपुर में गाबा चौक में बाइक मैकेनिक की दुकान चलाता था। बृहस्पतिवार रात को किशन दुकान बंद कर आया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार किशन शराब पीकर घर आया था। इसे लेकर उसका पत्नी से विवाद हो गया था। इस दौरान किशन ने जबर्दस्ती करने की कोशिश की थी। इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हुई थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान कमलेश ने बेल्ट से किशन का गला घोंट दिया। नशे में होने की वजह से किशन ज्यादा प्रतिरोध नहीं कर पाया था। संवाद
मौत के घाट उतारने के बाद सिंदूर लगाकर सजी थी कमलेश
रुद्रपुर। बृहस्पतिवार रात को किशन को मौत के घाट उतारने के बाद कमलेश शुक्रवार सुबह चार बजे ही अपने कमरे से बाहर आ गई थी। वह नहाकर सिंदूर लगाकर सज गई थी। रामवती ने बताया कि कमलेश घर में खाना बनाने की तैयारी कर रही थी तभी पड़ोस में रहने वाली भतीजी ने आकर देखा तो किशन मृत अवस्था में घर पड़ा था। संवाद
पुलिस साजिश के एंगल पर भी कर रही जांच
रुद्रपुर। किशन के परिजनों का कहना है कि कमलेश ने बेल्ट से गला घोंटकर पति की हत्या की है जबकि पुलिस अब तक घटनास्थल से बेल्ट को बरामद नहीं कर सकी है। पुलिस ने किशन के कमरे को सील कर दिया है। परिजनों ने आशंका जताई है कि घटना के पीछे किसी और का हाथ भी हो सकता है। पुलिस कमलेश का फोन जब्त कर उसकी कॉल डिटेल खंगाल रही है। संवाद
प्रथम दृष्टया सामने आया है कि किशन की पत्नी ने उसकी हत्या की है। कमलेश के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। रविवार को मामले का खुलासा किया जाएगा।
- डॉ. मंजूनाथ टीसी, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.