Two People Including Wife Arrested In Husband Murder, Kanpur Crime - यूपी: पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या, दोनों ने 10 दिनों में फोन पर रची साजिश, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा - Amar Ujala Hindi News Live


23/03/2022
https://www.amarujala.com/photo-gallery/uttar-pradesh/kanpur/two-people-including-wife-arrested-in-husband-murder-kanpur-crime

यूपी: पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या, दोनों ने 10 दिनों में फोन पर रची साजिश, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: शिखा पांडेय Updated Wed, 23 Mar 2022 09:09 AM IST
1 of 5
पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी महिला व उसका प्रेमी - फोटो : अमर उजाला
कानपुर में गोविंदनगर पुलिस ने निराला नगर रेलवे ग्राउंड में हुई कल्लू पासवान (32) की हत्या का खुलासा किया है। कल्लू की पत्नी सोनी ने अवैध संबंधों के चलते प्रेमी से उसकी हत्या कराई थी। पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को जेल भेज दिया।

डीसीपी साउथ ने खुलासा करने वाली टीम को 15 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। एडिशनल डीसीपी मनीष सोनकर ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 16 मार्च को कर्रही निवासी कल्लू पासवान का शव रेलवे ग्राउंड में पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ईंट से कूंचकर हत्या की पुष्टि हुई थी।

मृतक की पत्नी सोनी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए कल्लू के कुछ साथियों पर शक जताया था। पुलिस ने जब उनका बेंजाडीन टेस्ट कराया तो कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने पत्नी सोनी की कॉल डिटेल चेक की तो पता चला कि सोनी और चौबेपुर के भगवंतपुर गौरा निवासी पवन शुक्ला एक दूसरे से घंटों बात करते हैं।
2 of 5
पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी महिला व उसका प्रेमी - फोटो : अमर उजाला
दोनों में प्रेम संबंध है। पवन मौजूदा समय में नौबस्ता की थ्रीडी कॉलोनी में रहता है। पुलिस ने जब पवन को पकड़ा तो उसका हुलिया घटना वाले दिन कल्लू के साथ सीसीटीवी में दिखे युवक जैसा लगा। बेंजाडीन टेस्ट के दौरान उसके हाथों, चप्पलों और कपड़ों में खून के निशान मिले।
विज्ञापन
3 of 5
पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी महिला व उसका प्रेमी - फोटो : अमर उजाला
सख्ती से पूछताछ में उसने वारदात कबूल कर ली। पवन ने पुलिस को बताया कि वह 15 मार्च को कल्लू को जुआं खिलवाने के बहाने रेलवे ग्राउंड ले गया। वहां दोनों ने शराब पी। सोनी को लेकर शुरू हुई बहस के बाद उसने कल्लू के सिर पर ईंट से कई वार किए।
4 of 5
पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी महिला व उसका प्रेमी - फोटो : अमर उजाला
फिर ब्लेड से दोनों कलाइयों की नसें काट दीं। वारदात को अंजाम देने के लिए पवन पिछले दस दिनों से सोनी के साथ प्लान बना रहा था। इस दौरान उसने सोनी को सैकड़ों कॉल की थी। वहीं सोनी ने पुलिस को बताया कि कल्लू प्रेम संबंधों का विरोध करता था, इसलिए उसे मरवा डाला।
विज्ञापन
5 of 5
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Social Media
वारदात का खुलासा करने वाले टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक रोहित तिवारी, मिल्क बोर्ड चौकी इंचार्ज सूर्यबली, कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह यादव, चंद्रजीत सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, निखील राठी व चालक सुनील त्रिपाठी को 15 हजार का इनाम दिया गया।
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.