Two Arrested Including Wife For Murdering Husband - प्रेमी संग मिल पति की हत्या करने के आरोप में पत्नी समेत दो गिरफ्तार - Amar Ujala Hindi News Live


11/01/2020
https://www.amarujala.com/delhi-ncr/two-arrested-including-wife-for-murdering-husband

प्रेमी संग मिल पति की हत्या करने के आरोप में पत्नी समेत दो गिरफ्तार

{"_id":"5e19251b8ebc3e879f4a9eda","slug":"two-arrested-including-wife-for-murdering-husband","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"\u092a\u094d\u0930\u0947\u092e\u0940 \u0938\u0902\u0917 \u092e\u093f\u0932 \u092a\u0924\u093f \u0915\u0940 \u0939\u0924\u094d\u092f\u093e \u0915\u0930\u0928\u0947 \u0915\u0947 \u0906\u0930\u094b\u092a \u092e\u0947\u0902 \u092a\u0924\u094d\u0928\u0940 \u0938\u092e\u0947\u0924 \u0926\u094b \u0917\u093f\u0930\u092b\u094d\u0924\u093e\u0930","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}

प्रेमी संग मिल पति की हत्या करने के आरोप में पत्नी समेत दो गिरफ्तार

arrest - फोटो : अमर उजाला
अलीपुर में चोरों के गिरोह ने कत्थे (पान में डालने वाला) के गोदाम में सेंध लगा ली। इसके बाद मजदूर और किराए का ट्रक बुलाकर खुद को मालिक बता वे कत्थे के 199 बैग लोड कर सोनीपत स्थित कुंडली ले गए। पुलिस ने वारदात को सुलझाकर तीन आरोपियों दिल्ली निवासी सुभाष उर्फ उपेंद्र (38), यूपी के संभल निवासी सतपाल (34) और यूपी के प्रतापगढ़ निवासी मनोज (27) को दबोच लिया। इनके पास से चोरी गए 199 बैग, चोरी की एक बाइक व पिस्टल बरामद की गई है।

बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त गौरव शर्मा ने बताया कि 21 दिसंबर को अलीपुर के जिंदपुर में बदमाशों ने कत्थे के गोदाम से 20 लाख का माल उड़ाया था। छानबीन के दौरान बुधवार को पुलिस ने जिंदपुर इलाके में एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवकों को घूमते देखा। तलाशी में मनोज के पास से एक पिस्टल बरामद हुई। छानबीन में पता चला कि इनसे बरामद बाइक भी रोहिणी इलाके से चोरी हुई थी।

आरोपियों ने कत्था गोदाम चोरी में अपना हाथ होने की बात कबूली। आरोपियों ने बताया कि गोदाम का ताला तोड़ने के बाद वे माल को किराए के ट्रक में लादकर शिवपुरी कॉलोनी, कुंडली, सोनीपत ले गए। वहां वे माल को बेचने वाले थे। बुधवार को वह चोरी के लिए इलाके की रेकी करने आए थे। इनकी गिरफ्तारी से चोरी की तीन वारदात सुलझी हैं। इससे पहले मनोज 9, सुभाष 4 और सतपाल दो आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं।
प्रेमी संग मिल पति की हत्या करने के मामले में आरोपी महिला व उसके प्रेमी को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मोहम्मद दिलशाद (35) नामक युवक को धोखे से द्वारका सेक्टर-14 बुलाकर बर्फ तोड़ने वाले सुंए के 30 से अधिक वारकर मौत के घाट उतार दिया था। आरोपियों की पहचान साबिर अली (25) और बिलकीस (35) के रूप में हुई है। पुलिस को मामले में रोहित (26) नामक एक अन्य युवक की तलाश है। साबिर मृतक दिलशाद का चचेरा भाई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दिलशाद का मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि 29 दिसंबर 2019 को नंद नगरी थाने में बिलकीस नामक महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर पति मो. दिलशाद की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस दिलशाद को तलाश करती रही।

इस बीच बुधवार को अपराध शाखा के हवलदार सुधीर और प्रवीन को सूचना मिली कि नंद नगरी से गायब हुये दिलशाद की हत्या उसकी पत्नी ने ही की है और उसके शव को कहीं ठिकाने लगा दिया है। इसके बाद दिल्ली से बरामद हुए अज्ञात शवों की पड़ताल की गई तो द्वारका सेक्टर-14 से बरामद हुआ एक शव दिलशाद के हूलिये से मेल खा गया। फौरन एसीपी मनोज पंत, इंस्पेक्टर आशीष कुमार, राजीव कक्कड़ व अन्यों की टीम बनाई गई।

पटियाला हाउस कोर्ट के पास से बृहस्पतिवार को टीम ने साबिर नामक आरोपी को दबोच लिया। इसके बाद पुलिस बिलकीस तक भी पहुंच गई। पुलिस की पूछताछ में साबिर ने दिलशाद की हत्या की बात कबूल ली। आरोपी ने बताया कि करीब छह-सात सालों से उसके बिलकीस से अवैध संबंध थे।

इसकी जानकारी दिलशाद को हो गई थी जिससे वह बिलकीस को मारने-पीटने लगा था। यहां तक उसने नंद नगरी से अपना मकान भी बदल लिया था, लेकिन उसके बाद भी साबिर और बिलकीस मिलते रहे। रास्ते से हटाने के लिए साबिर ने रोहित की मदद से 27 दिसंबर को दिलशाद को द्वारका बुलाकर मौत के घाट उतार दिया।

ऐसे दिया गया वारदात को अंजाम...
साबिर नक्काल समुदाय (किन्नरों के साथ ढोलक बजाने वाले) से संबंध रखता था। वह हाईफाई इलाकों में सैलून पर काम करता था। रोहित भी उसके साथ ही सैलून पर काम करता था। वहीं दिलशाद शादी समारोह में पान का स्टाल लगाता था। बिलकीस के कहने पर साबिर ने दिलशाद की हत्या की योजना बनाई। रोहित को एक लाख रुपये की बात कर साजिश में शामिल किया गया।

27 दिसंबर को रोहित ने शादी समारोह में स्टाल लगाने की बात कर दिलशाद को द्वारका बुला लिया। बाद में एक खाली प्लाट में ले जाकर रोहित ने एक तार से दिलशाद का गला घोंट दिया जबकि साबिर ने बर्फ तोड़ने वाले सुंए से अंधाधुंध वार दिलशाद पर किए। बाद में शव को वहीं झाड़ियों में ठिकाने लगाने के बाद आरोपी वहां से आ गए। दो दिन बाद बिलकीस ने पुलिस को गुमराह करने के लिए नंद नगरी थाने में दिलशाद की गुमशुदगी दर्ज कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
Measure
Measure