ट्रेन के सामने कूदा था पति, डेढ़ महीने बाद पत्नी और प्रेमी पुलिस गिरफ्त में
ट्रेन के सामने कूदा था पति, डेढ़ महीने बाद पत्नी और प्रेमी पुलिस गिरफ्त में
Ujjain News - महिला ने डेढ़ महीने में प्रेमी से 527 बार मोबाइल पर बात की थी प्रेमी की वजह से घर में हुआ था झगड़ा भास्कर संवाददाता...
Dainik Bhaskar
Dec 09, 2018, 05:10 AM IST
महिला ने डेढ़ महीने में प्रेमी से 527 बार मोबाइल पर बात की थी
प्रेमी की वजह से घर में हुआ था झगड़ा
भास्कर संवाददाता | उज्जैन
पति-प|ी के बीच प्रेमी के कारण घर में इतना विवाद बढ़ गया कि पति ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दो महीने चली जांच के बाद आत्महत्या के पीछे प|ी और उसके प्रेमी को आरोपी माना और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की कॉल डिटेल भी चैक कराई, जिसमें यह सामने आया कि कि महिला ने अपने प्रेमी से डेढ़ महीने में 527 बार बात की थी।
14 अक्टूबर 2018 को शाजापुर के अकोदिया में रहने वाले 30 साल के भोजराज ने भोपाल-जयपुर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। उज्जैन जीआरपी थाना इंचार्ज अजय मिश्रा ने बताया कि मृतक की प|ी और उसके प्रेमी भगवानसिंह 25 साल को गिरफ्तार किया है। प|ी के अवैध संबंध के कारण भोजराज दुखी था। घटना वाले दिन भी उसकी प|ी से फोन पर काफी देर तक झगड़ा हुआ था इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली थी। युवती मौत के बाद पहले दिन यह बात सामने आयी थी कि प|ी और उसका प्रेमी वजह है लेकिन दोनाें के खिलाफ ठोस सबूत इकट्ठा किए। कॉल डिटेल निकलवाने के बाद पूछताछ करने पर दोनों ने स्वीकारा कि उनके बीच प्रेम संबंधी और इसी कारण महिला के पति को आपत्ति थी जिसके चलते उसने आत्महत्या की। थाना इंचार्ज मिश्रा ने बताया कि दोनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया।
प्रेमी की वजह से घर में हुआ था झगड़ा
भास्कर संवाददाता | उज्जैन
पति-प|ी के बीच प्रेमी के कारण घर में इतना विवाद बढ़ गया कि पति ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दो महीने चली जांच के बाद आत्महत्या के पीछे प|ी और उसके प्रेमी को आरोपी माना और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की कॉल डिटेल भी चैक कराई, जिसमें यह सामने आया कि कि महिला ने अपने प्रेमी से डेढ़ महीने में 527 बार बात की थी।
14 अक्टूबर 2018 को शाजापुर के अकोदिया में रहने वाले 30 साल के भोजराज ने भोपाल-जयपुर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। उज्जैन जीआरपी थाना इंचार्ज अजय मिश्रा ने बताया कि मृतक की प|ी और उसके प्रेमी भगवानसिंह 25 साल को गिरफ्तार किया है। प|ी के अवैध संबंध के कारण भोजराज दुखी था। घटना वाले दिन भी उसकी प|ी से फोन पर काफी देर तक झगड़ा हुआ था इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली थी। युवती मौत के बाद पहले दिन यह बात सामने आयी थी कि प|ी और उसका प्रेमी वजह है लेकिन दोनाें के खिलाफ ठोस सबूत इकट्ठा किए। कॉल डिटेल निकलवाने के बाद पूछताछ करने पर दोनों ने स्वीकारा कि उनके बीच प्रेम संबंधी और इसी कारण महिला के पति को आपत्ति थी जिसके चलते उसने आत्महत्या की। थाना इंचार्ज मिश्रा ने बताया कि दोनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया।
Measure
Measure