ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या
ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या
जागरण संवाददाता, काशीपुर : घरेलू कलह से तंग आकर युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
बांसखेड़ा-खुर्द के पास रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार सुबह युवक का कटा शव पड़ा था। गांव का ही एक युवक किसी काम से जा रहा था तो ट्रैक पर युवक का शव देख उसने की सूचना गांव में दी। सूचना पर आइटीआइ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया। मृतक के धड़ से सिर और दाहिना हाथ अलग था। काफी खोजने के बाद भी पुलिस को सिर व दाहिना हाथ नहीं मिले। पुलिस ने लोगों से पूछताछ की तो मृतक की शिनाख्त ग्राम बांसखेड़ा-खुर्द निवासी राजेश (28) पुत्र किशनलाल के रूप में हुई। सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि राजेश पारिवारिक कारणों से मानसिक अवसाद से ग्रसित चल रहा था। गुरुवार शाम साढ़े छह बजे घर से गायब हुआ था। रातभर खोजबीन की गई थी, मगर पता नहीं लग पाया था। मृतक के एक साल की बेटी है। परिजनों का रो-रोकर बुराहाल था।
Posted By: Jagran