तनाव में पुलिसकर्मी ने कीटनाशक पीया, परिजन बोले- प्यार में फंसा ब्लैकमेल किया | Rajasthan kota, Suicide by consuming poison from ASI posted in Bundi Police Line - Dainik Bhaskar
https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/kota/news/rajasthan-kota-suicide-by-consuming-poison-from-asi-posted-in-bundi-police-line-129845907.html
महिला ने ASI पर रेप केस लगाया तो सुसाइड किया:तनाव में पुलिसकर्मी ने कीटनाशक पीया, परिजन बोले- प्यार में फंसा ब्लैकमेल किया
पुलिस लाइन बूंदी में तैनात एक ASI ने सोमवार को अपने क्वार्टर में कीटनाशक पी लिया। उसे गंभीर हालत में कोटा रैफर किया। इलाज के दौरान ASI राजेश वर्मा की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि दूर के रिश्तेदार की पत्नी ने पहले उसे प्यार के जाल में फंसाया। फिर 2 लाख रुपए व मोबाइल लिया। महिला द्वारा बार बार ब्लैकमेल किया जा रहा था। आखिर रेप केस करने से तनाव में आकर राजेश ने कीटनाशक पी लिया।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक ASI राजेश वर्मा (42) मूलरूप से टोंक जिले का रहने वाला था। वर्तमान में बूंदी में हाउसिंग बोर्ड के पुलिस क्वार्टर में परिवार के साथ रह रहा था। परिवार में पत्नी, एक लड़का और एक लड़की है।
मृतक के भाई दिनेश कुमार ने बताया कि कुछ दिनों से राजेश, मानसिक तनाव में था। उसको एक महिला ने अपने झूठे प्रेम जाल में फंसा रखा था। वो महिला आए दिन पैसों की डिमांड करती थी। पैसा नहीं देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की बात कहती थी। राजेश ने उसे समझाश। पैसे भी दिए। महिला ने पहले 2 लाख रुपए लिए थे। राजेश ने उसे मोबाइल के लिए भी पैसे दिए थे। फिर भी महिला उसे ब्लैकमेल कर रही थी। आखिर महिला ने सोमवार को रेप कर दर्ज करवा दिया। राजेश ने तनाव में आकर महिला से छुटकारा पाने के लिए अपने आप को खत्म करने की कोशिश की। आरोपी महिला, मेरी भाभी की रिश्तेदारी में लगती है जो ताकला (हिंडौली) निवासी है।
महिला ने दुष्कर्म की शिकायत दी थी
ताकला निवासी एक महिला ने ASI के खिलाफ सोमवार को महिला थाने में परिवाद दिया था। इसमें बताया था कि एक साल पहले ASI उसे कोटा ले गया था। वहां उसने एक होटल में ले जाकर उसके साथ रेप किया। अश्लील फोटो लिए। उसके बाद से लगातार ब्लैकमेल करता रहा। दुष्कर्म करता रहा। बीच में मामला बढ़ा तो दोनों के बीच समझौता हुआ। समझौता होने के बावजूद भी वो लगातार परेशान कर रहा था। 16 मई को बालचंदपाड़ा क्षेत्र में बुलाकर किसी खंडहर मकान में ले जाकर रेप किया।
ASI की पत्नी ने ब्लैकमेल करने की शिकायत दी थी
इधर सोमवार को ही ASI की पत्नी ने भी महिला के खिलाफ ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी। शिकायत में महिला ने बताया कि उसके दूर की रिश्तेदार भाभी मेरे पति को ब्लैकमेल कर रही है। इस कारण उसके पति मानसिक दबाव में है।
बूंदी कोतवाली के ASI सुनील त्यागी ने बताया कि मृतक की पत्नी ने शिकायत दी थी। जिसकी जांच की जा रही है। जहर के सेवन से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती ASI राजेश की देर रात मौत हो गई। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।