तमंचा खरीदने के लिए प्रेमी को दिए रुपए, बोली- जाओ मेरे पति को रास्ते से हटाओ
सहारनपुर / तमंचा खरीदने के लिए प्रेमी को दिए रुपए, बोली- जाओ मेरे पति को रास्ते से हटाओ
- 13 नवंबर की शाम हुई थी नफीस की हत्या
- हत्यारे ने पीठ में गोली मारने के बाद ब्लेड से रेत दिया था गला
- बुधवार को सहारनपुर पुलिस ने किया खुलासा
Dainik Bhaskar
Nov 21, 2018, 04:58 PM ISTसहारनपुर. पुलिस ने आठ दिन पूर्व सरसावा इलाके में हुई नफीस हत्याकांड का बुधवार को खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, नफीस की पत्नी का उसके देवर शमशाद से अवैध संबंध था। पति को रास्ते से हटाने के लिए उसने शमशाद को तमंचा खरीदने के लिए रुपए दिए और पति की हत्या करा दी। पुलिस ने आरोपी शमशाद व उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सरसावा थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी नफीस पुत्र यासीन 13 नवंबर की शाम बाइक पर सवार होकर घर से निकला था। रात होने पर जब नफीस जब वापस नहीं लौटा तो नफीस के पिता यासीन ने अपने भतीजे सत्तार को साथ लेकर उसकी तलाश की। खोजबीन के दौरान अंबाला रोड स्थित नफीस का शव उसी के बाग में खून से लथपथ मिला था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज पड़ताल शुरु की।
एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि एसपी देहात विद्या सागर मिश्र और सीओ नकुड यतेंद्र सिंह को इस केस का खुलासा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बुधवार सुबह सरसावा रेलवे स्टेशन से शमशाद पुत्र दिलशाद निवासी गांव सलेमपुर और मृतम नफीस की पत्नी वाजिदा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में नफीस की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है।
हत्यारोपी शमशाद ने बताया कि नफीस की पत्नी वाजिदा उसकी भाभी भी लगती हैं। वाजिदा ने तीन साल पहले उसकी शादी अपनी खाला की बेटी मरजीना से करा दी थी। लेकिन शादी के बाद से नफीस की पत्नी वाजिदा और उसके बीच प्यार का रिश्ता कायम हो गया। तीन साल में यह प्यार इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे के बगैर नहीं रह पाते थे। लेकिन वाजिदा और शमशाद को यह भी डर सता रहा था कि कहीं इस बाद की जानकारी नफीस को न लग जाए।
वाजिदा व शमशाद ने नफीस को अपने रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। जिस पर वाजिदा से रुपए लेकर शमशाद ने एक तमंचा व कारतूस खरीदा। वाजिदा के कहने पर 13 नवंबर की शाम करीब साढे़ पांच बजे नफीस को उसकी मोटर साइकिल से उसके आम के बाग में ले गया था और बाग में ट्यूबवेल की तरफ जाने वाले रास्ते पर तमंचा निकालकर शमशाद ने नफीस की पीठ में गोली मार दी। जिससे मोटर साइकिल गिर गयी और नफीस के पैर मोटर साइकिल के नीचे दब गए। इसके बाद शमशाद ने जेब से ब्लेड निकालकर नफीस के गले को रेतकर उसकी हत्या की दी।