सुसाइड नोट में पत्नी को आई लव यू लिखा और फांसी लगाकर दे दी जान
आत्महत्या / सुसाइड नोट में पत्नी को आई लव यू लिखा और फांसी लगाकर दे दी जान
- खुदकुशी से पहले माता-पिता से कहा था- छोला हनुमान मंदिर में चोला चढ़ाने जाऊंगा
Dainik Bhaskar
Nov 15, 2018, 05:19 AM ISTभोपाल. अयोध्या नगर इलाके में मंगलवार सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी से पहले उसने अपने माता-पिता से कहा कि वह छोला हनुमान मंदिर चोला चढ़ाने जाएगा। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी पत्नी को कई बार आई लव यू लिखा है।
ढाई पन्नों के सुसाइड नोट में उसने माता-पिता और पत्नी को परेशान नहीं करने की बात भी लिखी है। उसकी पत्नी कुछ दिनों से मायके में है। वे एक प्राइवेट कंपनी में काम करती हैं। अयोध्या नगर पुलिस के मुताबिक आकाश एवेन्यू, राजीव नगर निवासी 30 वर्षीय ऋषभ वर्मा एक निजी कंपनी में काम करता था।
उसने करीब तीन साल पहले लव मैरिज की थी। कुछ दिन पहले ही पत्नी झगड़ा करने के बाद मायके चली गई थी। जांच अधिकारी एएसआई आरडी रघुवंशी ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे ऋषभ द्वारा फांसी लगाए जाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला। इसमें उसने पत्नी को कई बार आई लव यू लिखा है, और उसमें माता पिता को नाम लेकर भी कहा कि अब किसी को कोई परेशानी नहीं होगी।
ऋषभ के पिता लोकेश वर्मा ने पुलिस को बताया कि सुबह जब बेटा उठा तो बोला कि स्नान करके वह छोला हनुमान मंदिर चोला चढ़ाने जाएगा। इसके बाद वह पहली मंजिल पर बने शेड के कमरे में गया और वहां फांसी लगा ली। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण पति-पत्नी का विवाद सामने आ रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों और पत्नी के बयान के बाद ही आत्महत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।