Suicide से पहले सिपाही ने लिखे 5 लेटर, पत्नी को लिखा- महिला कांस्टेबल ये सब करने के लिए बनाती थी दबाव, अब नहीं होता बर्दाश्त-police constable commits suicide after being harassed by the lady constable torture | News24
https://hindi.news24online.com/news/crime/police-constable-commits-suicide-after-being-harassed-lady-constable-torture-efb8cc49/
Suicide से पहले सिपाही ने लिखे 5 लेटर, पत्नी को लिखा- महिला कांस्टेबल ये सब करने के लिए बनाती थी दबाव, अब नहीं होता बर्दाश्त
LAST UPDATED: Jan. 6, 2021, 2:50 p.m.
बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में पुलिस कांस्टेबल एक होटल में फंदे पर झूल गया। मौके से 5 अलग-अलग सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें एक लेटर उसने पत्नी के नाम, दूसरा उस महिला कांस्टेबल के लिए जिसे उसने इस कृत्य के लिए जिम्मेदार माना है। एक लेटर उसने अंतिम इच्छा बताते हुए सीनियर आफसर के लिए लिखा है। मामले में महिला कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसपर मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।
उसने लेटर में पत्नी को संबोधित करते हुए लिखा है कि वो उसे चरित्रवान समझती है पर एक लेडी कांस्टेबल उसे परेशान कर रही है। उसने लिखा कि वो पत्नी को बेहत प्यार करता है। इधर इस घटना के बाद से कांस्टेबल के परिवार में मातम का माहौल है। इधर घटना के बाद मृतक की पत्नी बार-बार पूछ रही है कि वो ठीक तो हो जाएंगे न।
मैं चरित्रहीन नहीं जो तुमसे इज्जत खराब करा लूंगा :
कांस्टेबल ने सहकर्मी लेडी के लिए लिखे पत्र में कहा है कि मैं इतना चरित्रहीन नहीं जो तुमसे अपनी इज्जत खराब करा लूं। इससे अच्छा तो मर जाना पसंद करूंगा। तूने मेरा घर परिवार बर्बाद कर दिया। तू भी कभी खुश नहीं रहेगी। मेरी प्रार्थना है कि तू भी हमेशा बर्बाद ही रहे। सुनील ने महिला कांस्टेबल पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने, शादी करने के लिए दबाव बनाने और धमकी देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
कांस्टेबल का आरोप, महिला आरक्षी दे रही धमकी :
कांस्टेबल ने सुसाइड नोट के जरिए आरोप लगाया है कि महिला आरक्षी लगातार धमकी दे रही है। मृतक ने एसपी को लिखे अंश में कहा कि वो शहीद की तरह मरना चाहता था पर ऐसा नहीं हो रहा है। वो मजबूर है और उसके पास दूसरा कोई रास्ता नहीं है। उसने गुहार लगाई कि मौत के बाद सभी कर्मचारियों के एक-एक दिन का वेतन उसके परिवार को दिया जाए जो उसके बच्चों की परवरिश के काम आए।
ये है पूरा मामलाः
बुलंदशहर के खुर्जा देहात थाने में तैनात सिपाही सुनील कुमार ने सोमवार को ड्यूटी खत्म होने के बाद भूड़ चौराहे पर स्थित न्यू राज होटल एंड रेस्टोरेंट पहुंचा और एक कमरा बुक कर रात में वहीं ठहर गया। मंगलवार सुबह सुनील का दोस्त होटल पहुंचा और दरवाजा खटखटाया। काफी खटखटाने के बाद भी उसने दरवाजा नहीं खोला। तब होटल मैनेजर की सूचना पर पुलिस पहुंची और कमरे में दाखिल हुई। सुनील का शव पंखे में चादर के फंदे से लटका था। सुनील पत्नी सुमन और दो बच्चों के साथ पुलिस लाइन क्वार्टर में रहता था।