suicide in chandigarh


26/02/2018
https://www.jagran.com/punjab/chandigarh-suicide-in-chandigarh-17582814.html

suicide in chandigarh

शहर के अलग-अलग हिस्सों में सोमवार को दो लोगों ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़

शहर के अलग-अलग हिस्सों में सोमवार को दो लोगों ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों ही मामलों में संबंधित थाना पुलिस ने 174 सीआरपीसी के तहत मामले की छानबीन शुरू कर दी है। डड्डूमाजरा कॉलोनी के मकान नंबर 1257 में रहने वाले 35 वर्षीय प्रदीप कुमार ने सुसाइड कर लिया। उसकी एक बेटी है। वह आयकर विभाग में कांट्रेक्ट पर टाइपिस्ट का काम करता था। उसके भाई रविंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह प्रदीप घर का दरवाजा नहीं खोल रहा था। उन्होंने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया। इस पर वह कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो प्रदीप ने रस्सी से फंदा लगा रखा था। पुलिस को मौके से दीवार पर चिपका हुआ सुसाइड नोट बरामद हुआ। सुसाइड नोट में उसने ससुर रामरतन, सास सुरेशनी, साला विक्की, रवि, बुधप्रकाश और पत्नी सुमित को जिम्मेदार ठहराया है। मलोया थाना पुलिस ने आरोपितों केखिलाफ मामला दर्जकर लिया है। वहीं, पुलिस जल्द ही प्रदीप का सुसाइड नोट सीएफएसएल भेजेगी।

2012 में हुई थी शादी

रविंदर ने बताया कि बताया कि 25 फरवरी को प्रदीप के ससुराल वाले उसके घर आए थे। किसी बात को लेकर उन्होंने भाई के साथ मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी दी थी। ससुराल पक्ष के लोग प्रदीप की पत्नी को अपने साथ ले गए थे। उन्होंने बताया कि प्रदीप की शादी दिसंबर 2012 में सेक्टर-38 निवासी सुमित से हुई थी।

22 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या

दूसरी घटना मनीमाजरा के नंगला कॉलोनी मकान नंबर 1445,6 की है। 22 वर्षीय चरनजीत सिंह अपने माता-पिता के साथ रहता था। रविवार रात वह अपने कमरे में सोने चला गया। सोमवार सुबह करीब दस बजे वह जब कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों ने आवाज लगाई। काफी इंतजार के बाद जब कोई हलचल नहीं हुई तो परिवार वालों ने पड़ोसियों की मदद से उसके कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। इस दौरान उन्होंने देखा कि युवक ने फंदा लगा लिया है। लोगों मामले की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को जीएमएसएच-16 में रखवा दिया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है। जांच में सामने आया कि युवक मानसिक तौर पर कमजोर था। फिलहाल सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Posted By: Jagran

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!

Measure
Measure