Suicide: घरेलू कलह के चलते पत्नी ने लिखाई दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट तो पति ने चुन ली मौत


09/05/2019
https://www.jagran.com/uttar-pradesh/bareilly-city-wife-report-dowry-harassment-due-to-domestic-dispute-and-husband-chose-death-19206674.html

घरेलू कलह के चलते पत्नी ने लिखाई दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट तो पति ने चुन ली मौत

घरेलू कलह के चलते पत्नी ने घर छोड़कर मायके की शरण ले ली। पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज करा दी। परेशान पति ने मौत को चुन लिया। ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।
बरेली, जेएनएन: घरेलू कलह के चलते पत्नी ने घर छोड़कर मायके की शरण ले ली। पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज करा दी। परेशान पति ने मौत को चुन लिया। मंगलवार को उसने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। बुधवार को लोगों ने ग्राम जलालगंज में रेलवे लाइन के किनारे युवक का शव पड़ा देखा तो पुलिस को खबर की।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त की कोशिश की, दोपहर बाद थाना अलीगंज के ग्राम तिगाई दत्त नगर के रामअवतार पुत्र हुलासी राम ने शव की शिनाख्त छोटे भाई चन्द्र पाल प्रजापति (26)के रूप में की। उन्होंने बताया कि तीन साल पहले छोटे भाई की शादी हुई थी। पारिवारिक कलह के चलते पत्नी मायके चली गई। साथ ही उसने दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी। मंगलवार को चन्द्रपाल उसी मुकदमे की तारीख पर बरेली गए थे। उसके बाद उसने यह कदम उठा लिया। उन्होंने बताया कि मुकदमे की पैरवी को लेकर वह बहुत परेशान थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

Posted By: Abhishek Pandey

Measure
Measure