ससुरालियों से तंग युवक ने फांसी लगाकर दी जान
ससुरालियों से तंग युवक ने फांसी लगाकर दी जान
क्षेत्र के गांव अमरपुरकाशी चौकी के गांव दिनौरा निवासी युवक ने ससुरालियों के उत्पीड़न से तंग आकर फांसी पर लटककर जान दे दी। घटना की सूचना के बाद युवक के परिवार वाले मौके पर पहुंचे। शव देखकर दहाड़े मारकर रोने लगे। ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। घटना की सूचना के बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची। फारेसिंक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूतों को जुटाया। परिवार के लोगों ने कोतवाली में जाकर मामले में आत्महत्या के लिये उकसाने की तहरीर दी। तहरीर के बाद में पुलिस ने युवक के ससुरय सास व साले के विरूद्व आत्महत्या के लिये उकसाने का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बिलारी के गांव दिनौरा निवासी हरपाल सिंह के 25 वर्षीय बेटे राजेश की शादी बिलारी के गांव शाहपुर के अमर सिंह की पुत्री सावित्री के साथ छह वर्ष पूर्व हुई थी। राजेश अपनी बेटी सावित्री को 22 फ रवरी को ससुराल लेकर गया था। ससुराल पक्ष के ससुर अमर सिंह, सास माया देवी व साले सतेन्द्र ने राजेश पर जमीन का हिस्सा बंटवारा कर अलग रहने का दबाव डाला और जमकर उत्पीड़न किया। घटना के बाद राजेश ससुराल से चला गया। घटना की जानकारी अपने भाई प्रवेन्द्र को दी। अमरपुरकाशी गांव में वीरपाल पुत्र ऊदव सिंह के खेत में आम के पेड़ पर फांसी का फं दा बनाकर जान दे दी। शव लटके होने की सूचना पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे युवक का पता लगने पर परिवार के लोगों को सूचना दी। इस पर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।