ससुरालियों से तंग युवक ने दी जान

ससुरालियों से तंग युवक ने दी जान

संवाद सूत्र, नाभा : ससुराल वालों से परेशान कस्बे के 30 वर्षीय एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी। मृतक की मा नरेश रानी निवासी दुल्लदी ने थाना सदर नाभा में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके बेटे संदीप सिंगला की शादी लुधियाना के ओमप्रकाश की बेटी सुषमा रानी से हुई थी। सुषमा अक्सर संदीप से झगड़ा करती थी। संदीप के खिलाफ उसके ससुराल वालों ने जिला लुधियाना में याचिका भी दे रखी थी। ससुराल वालों के बार-बार तंग करने व धमकियों से परेशान संदीप ने जहर खाकर जान दे दी। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मृतक के ससुर ओमप्रकाश, पत्‍‌नी सुषमा व साले सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर ओमप्रकाश व सुषमा को हिरासत में ले लिया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

  • #
Measure
Measure