ससुरालियों से तंग युवक ने दी जान
ससुरालियों से तंग युवक ने दी जान
वरिष्ठ संवाददाता, अंबाला : ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने बुधवार रात अपने घर में फंदे से लटक कर जान दे दी। युवक ने मरने से पहले बाकायदा सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें पत्नी, साली व सास पर विभिन्न आरोप लगाए हैं। महेश नगर थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया तथा सुसाइड नोट के आधार पर मृतक के ससुरालियों पर मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, छावनी के बोह गांव निवासी गौरव कुमार (26) एक शेयर ट्रेडिंग फर्म में नौकरी करता था। गौरव का विवाह अक्टूबर 2012 में शहर स्थित विजय नगर निवासी परमजीत कौर के साथ हुआ। परमजीत कौर फिलहाल मायके में रह रही है। वहीं, गौरव ने बुधवार रात को बोह स्थित अपने मकान के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों के अनुसार गौरव अन्य दिनों की तरह रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया। मध्यरात्रि लघु शंका के लिए नींद से जागे परिजनों ने उसे पंखे के साथ फंदे से लटके देखा। इसी दौरान पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छावनी के सिविल हॉस्पिटल भिजवा दिया। गौरव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें उसने अपने व ससुराल पक्ष के संबंधों को उजागर किया।
सुसाइड नोट में गौरव ने लिखा कि वह अपनी पत्नी की हर इच्छा को पूरी करने की कोशिश करता रहा। इसके बावजूद पत्नी लगातार उसे व परिवार के अन्य लोगों को दहेज प्रताड़ना के मामले में फंसाने की धमकी देती रही। सुसाइड नोट में गौरव ने अपनी साली प्रीति की डिमांड का भी खुलासा किया। इसके अलावा उसने इसमें लिखा कि पिछले दिनों उसे उसकी ससुराल अंबाला शहर बुलाया गया, जहां उसकी बेइज्जती की गई। उसने सास शरण कौर पर भी उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। उसने लिखा कि ससुराल पक्ष के लोग बार-बार उसे व उसके परिजनों को फंसाने की धमकी भी देते थे। जिससे आजिज आकर वह आत्महत्या का कदम उठा रहा है। फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर