ससुरालियों से तंग आकर युवक ने फांसी लगा दे दी जान– News18 हिंदी


21/12/2018

ससुरालियों से तंग आकर युवक ने फांसी लगा दे दी जान

रवि की शादी चार साल पहले सोनिपत जिला के एक गांव निवासी एक महिला के साथ हुई थी. रवि का एक बच्चा भी है, लेकिन करीब डेढ साल से दोनों में आपसी मनमुटाव चल रहा था, जिसके चलते दोनों अलग रह रहे थे.

रवि की फाइल फोटो
Jagbir Ghangas
Jagbir Ghangas
| News18 Haryana
Updated: December 21, 2018, 11:35 AM IST
भिवानी में एक शादीशुदा युवक ने अपने घर पर फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. आरोप है कि ये युवक अपनी पत्नी से तंग था और उसी के दबाव में अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बामला गांव निवासी 28 वर्षिय रवि अपने माता-पिता के साथ बैंक कॉलोनी में रहता था. रवि की शादी चार साल पहले सोनिपत जिला के एक गांव निवासी एक महिला के साथ हुई थी. रवि का एक बच्चा भी है, लेकिन करीब डेढ साल से दोनों में आपसी मनमुटाव चल रहा था, जिसके चलते दोनों अलग रह रहे थे.

नशे में कार चला रहे युवक ने ऑटो समेत 3 गाड़ियों को मारी टक्कर, लोगों ने की धुनाई

इसी बीच विरवार सुबह रवि का अपने घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला. रवि ने अपने घर में पंखे के हुक से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर परिजनों ने शव को नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पाकर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल लाया गया.

मृतक रवि के चचेरे भाई नरेश ने बताया कि 28 वर्षीय रवि शहर में ही एक फैक्ट्री में काम करता था. उसकी पत्नि ने उस पर दहेज प्रताड़ना और खर्च लेने के लिए केस किया हुआ था. साथ ही केस में समझौता करने के लिए रवि से 7-8 लाख रुपये मांगे जा रहे थे. उसने बताया कि इसको लेकर कई बार पंचायतें भी हुई थी लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि रवि अपनी पत्नि और ससुराल वालों से परेशान था और इसी परेशानी में उसने आत्महत्या की है.

नई बाइक को चोरी का बताकर पुलिसवालों ने की लड़की से बदतमीजी, VIDEO वायरल

मामले की जांच कर रहे एएसआई गोपाल दास ने बताया कि मृतक रवि के पिता धर्मबीर की शिकायत पर रवि की पत्नि, उसके ससुर और सास पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
Loading...
पूरी ख़बर पढ़ें अगली ख़बर
Measure
Measure