ससुरालीजनों की पिटाई से क्षुब्ध युवक ने खाया जहर, मौत


04/04/2019
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/etah/story-troubled-by-the-beating-of-in-laws-young-man-eaten-poison-2475643.html

ससुरालीजनों की पिटाई से क्षुब्ध युवक ने खाया जहर, मौत

ससुरालीजनों की पिटाई से क्षुब्ध होकर युवक ने जहर खा लिया। युवक की मौत हो गई। भाई ने ससुरालीजनों द्वारा अपमानित करने एवं पिटाई करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।

थाना बागवाला के गांव बबरौती निवासी रवि (25) पुत्र राजेश ने बुधवार को घर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी पुलिस को चौकीदार के जरिए लगी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिला अस्पताल पहुंचे भाई शिवम चौहान ने आरोप लगाया है कि 29 मार्च को रवि पत्नी सोनम को ससुराल नगला पदम थाना जसरथपुर अपने साथ ले गया था। आरोप है कि रवि के ससुरालीजनों ने पिटाई कर दी। पिटाई के बाद रात में ही वह घर लौट आया था।

ससुरालीजनों की पिटाई से क्षुब्ध होकर बुधवार रात भाई रवि ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। बागवाला पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Measure
Measure