ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान | kurukshetra - News in Hindi - हिंदी न्यूज़, समाचार, लेटेस्ट-ब्रेकिंग न्यूज़ इन हिंदी
https://hindi.news18.com/news/haryana/kurukshetra-fed-up-with-e-in-law-torture-young-man-committed-suicide-by-hanging-himself-in-kurukshetra-hydak-2680768.html
ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान Kurukshetra News in Hindi
कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा कस्बे में युवक ने की आत्महत्या
कुरुक्षेत्र जिले में एक युवक ने ससुराल पक्ष (In-laws) से तंग आकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली है. परिजनों का आरोप है कि सुसराल पक्ष के लोग उससे पैसे की मांग किया करते थे.
- News18 Haryana
- Last Updated: December 11, 2019, 12:18 PM IST
परिजनों का आरोप-ससुराल पक्ष के लोग पैसे की करते थे मांग
दरअसल लाडवा कस्बे के रहने वाले दीपक ने सुसराल पक्ष से तंग आकर मौत को गले लगा लिया. परिजनों का आरोप है कि कि दीपक के सुसराल पक्ष के लोग उससे पैसे की मांग किया करते थे. दिव्यांग होने के चलते युवक पैसे देने में असमर्थ था और सुसराल के लोग उसे झूठे केस में फंसाने के लिए बार-बार प्रताड़ित करते थे. ससुराल वालों से प्रताड़ित होकर युवक ने पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
सुसराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थन का मुआयना कर जांच शुरू कर दी. जांच पड़ताल के दौरान युवक के घर के दूसरे कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें सुसराल के लोगों पर तंग करने के बारे में लिखा है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सुसराल पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें- जहर खाने से पहले महिला ने ऑडियो वायरल कर कहा- 'पुलिस बिकी हुई है, मुझे इंसाफ चाहिए'
यह भी पढ़ें- फर्जी पुलिस बनकर विदेशियों को ही निशाना बनाते थे दो ईरानी नागरिक, गिरफ्तार
कोरोना का कहर: सिरसा में अब रविवार को बंद रहेगा बाजार, व्यापार मंडल ने लिया फैसला
सिरसा का बाजार
सिरसा (Sirsa) व्यापार मंडल के प्रधान हीरा लाल शर्मा ने बताया कि कल सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बैठक की इसमे निर्णय लिया है कि रविवार को व्यापारी शहर के बाजार बंद रखेंगे.
- News18Hindi
- Last Updated: July 14, 2020, 1:40 PM IST
सिरसा. जिले में निरंतर बढ़ रहे कोरोना के मामले के चलते अब सिरसा के व्यापार मंडल ने फैसला लिया है. सोमवार को बैठक कर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने फैसला लिया कि अब रविवार को सिरसा के बाजार बंद रखे जाएंगे. हालांकि जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी. व्यापार मंडल के प्रधान हीरा लाल शर्मा ने कहा कि ये फैसला व्यापार मंडल की तरफ से लिया गया है.
रतलब है कि पिछले 1 सप्ताह में सिरसा में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अनलॉक के बाद से लोग लापरवाह हो गए हैं. बाज़ारों में अधिकतर लोग बिना मास्क पहने नजर आ रहे हैं. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है. बाज़ारो में भीड़ देखने को मिल रही है. इन सबके बीच सिरसा के व्यापार मंडल ने ये फैसला लिया है.
व्यापार मंडल के प्रधान ने कही ये बात
सिरसा व्यापार मंडल के प्रधान हीरा लाल शर्मा ने बताया कि कल सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बैठक की इसमे निर्णय लिया है कि रविवार को व्यापारी शहर के बाजार बंद रखेंगे. ये फैसला व्यापार मंडल की तरफ से लिया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ व्यापारियों ने बाजार को बाजार बंद करने के वक़्त में बदलाव की चर्चा हुई लेकिन उस पर कोई फैसला नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगी.
एक सप्ताह में 60 से अधिक मामले आए सामने
सिरसा में कोरोना के अबतक 209 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 73 केस एक्टिव है जबकि 125 करोना संक्रमित ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. पिछले एक सप्ताह में 60 से अधिक मामले सामने आए है. जिसके बाद इस तरह से फैसले लिए जा रहे है.
OMG: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में फटी धरती, दहशत में लोग
धरती फटने से दहशत में लोग
जानकारी के मुताबिक खेड़ी कांटी गांव के सोमेश्वर मंदिर के पास रहस्यमयी परिस्थियों में करीब पांच-छह एकड़ की लंबाई से धरती फट (Land Torn) गई.
- News18Hindi
- Last Updated: July 14, 2020, 12:54 PM IST
महेंद्रगढ़. हरियाणा के महेन्द्रगढ़ (Mahendergarh) जिले के गांव खेड़ी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. महेंद्रगढ़ के अन्तिम छोर पर बसे अटेली खंड के गांव खेड़ी-कांटी में करीब चार-पांच एकड लम्बी सर्पाकार जमीन फट (Land torn) गई. घटना गत 9 जुलाई की बताई जा रही है. बकरी चराने वाले चरवाहों ने गांव के लोगों को बताया तब शुक्रवार को यह जानकारी सामने आई. अब लोग इसे देखने आ रहे है. हालांकि महेंद्रगढ़ जिले में करीब एक दशक पहले भी इस प्रकार की घटना घटित हो चुकी है. अभी तक इसके कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
जानकारी के मुताबिक खेड़ी कांटी गांव के सोमेश्वर मंदिर के पास रहस्यमयी परिस्थियों में करीब पांच-छह एकड़ की लंबाई से धरती फट गई. जिसको सबसे पहले एक चरवाह ने देखा. गांव में जाकर उसने अन्य लोगों को भी बताया. लोगों ने जैसे ही उस जगह को देखा तो लोग हैरान रह गए.
गांव के सरपंच नरेन्द्र सिंह चौहान बताते कि चरवाहों के अनुसार मंगलवार से पूर्व यहां सब सामान्य था. इससे पूर्व सोमवार को भूकम्प आया था. मंगलवार सुबह जब वहां बकरी चराने चरवाहे गये तब जमीन फटी हुई थी. उन्होंने गांव के लोगों को बताया तब यह बात धीरे धीरे मीडिया तक पहुंची. वहीं गांव के ही कुछ लोगों का कहना था कि यहां पर पानी की पाइप दबाई गई है. जिस वजह से यह जमीन अंदर धंस गई है.
पाइप लाइन से कोई संबंध नहीं
जब इस धटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया तो पाया कि पाइप लाईन से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है. जमीन सर्प की तरह आड़ी तिरछी फटी है, एक दम सीधी नहीं है. फिर कही सामान्य है तो कही चौड़ी दरार है. बणी जिसमें जमीन फटी है वहां के उत्तर दिशा में खेत में एक पुराना ब्राह्मणों को कुंआ था जिसे वर्षो पूर्व दबा दिया गया था. इसमें आई दरारों में भी बरसाती पानी जाने से वह बैठ गया है.
कहीं-कहीं गहरी हैं दरारें
बणी के दक्षिण दिशा में खेत में भी दरार देखी जा सकती है. हालांकि इस दरार की गहराई कही ज्यादा तो कही कम है. इसी प्रकार चौड़ाई कही डेढ़ फुट तो कही अगूंठे जितनी है. वहीं कुछ लोग इसे प्राकृतिक आपदा के रुप में देख रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि ट्यूबवेलों द्वारा जमीन से पानी के अत्याधिक दोहन भी एक मुख्य कारण हो सकता है. किसी प्रकार की गैस निकलने की बात देखने को नहीं मिली.
भूकंप से दरारें आने की संभावना कम
वहीं खेड़ी-कांटी में फटी जमीन के पास प्रसिद्ध सोमेश्वर सरोवर(जोहड़) है जहां बरसाती पानी के साथ आजकल नहरी पानी डाला जाता है. उसे भी भूकम्प और जमीन से पानी के अत्याधिक दोहन से भी जोड़कर देखा गया था और इसे भी देखा जा रहा है. अभी तक इसके सही कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. गांव खेड़ी कांटी के सरपंच नरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि इसकी सूचना प्रशासन को दे दी गई थी. शनिवार दोपहर बाद कनीना के उपमण्डल अधिकारी तथा अटेली तहसीलदार ने मौके का मुआयना किया. बीडीपीओ ओमप्रकाश ने निरीक्षण करने के बाद बताया कि इसके नीचे पानी की लाइन भी दबी हो सकती है या बरसात की वजह से भी हो सकता भूकंप की तीव्रता इतनी नहीं थी उसकी संभावना कम है.
यमुनानगर: बुजुर्ग महिला की हत्या कर प्राइवेट पार्ट में डाली तेल की शीशी, फ्रिज में छिपाया शव
बुजुर्ग महिला की हत्या कर शव से दरिंदगी. (सांकेतिक फोटो)
हत्या के मामले में अदालत से उम्रकैद की सजा पाने वाले आरोपी ने यमुनानगर में महिला रेलकर्मी की हत्या के बाद शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया. आरोपी को दो दिन की रिमांड पर लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ.
- News18Hindi
- Last Updated: July 14, 2020, 1:07 PM IST
यमुनानगर. जिले से एक बुजुर्ग महिला के साथ हुई दरिंदगी की ऐसी वारदात सामने आ रही है जिसे सुनने के बाद किसी का भी खून खोल उठे. हत्या के केस में पहले से उम्र कैद की सजा काट रहे एक हैवान ने जमानत पर छूटने के बाद घर में अकेली रहने वाली 57 वर्षीय महिला रेलवेकर्मी की पहले हत्या (Murder) कर दी. फिर उसके मृत शरीर के साथ शर्मनाक हरकतों को अंजाम दिया. आरोपी ने महिला की मौत के बाद उसके प्राइवेट पार्ट (Private Part) में तेल की शीशी घुसा दी.
हत्या और शव के साथ दरिंदगी के बाद भी आरोपी की हैवानियत कम नहीं हुई. उसने महिला के नग्न शव को फ्रिज में रखने का प्रयास किया था. पुलिस ने हत्या और बलात्कार जैसी संगीन धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक मुकेश उर्फ मोंटी नामक युवक 23 जून की रात जगाधरी वर्कशॉप की रेलवे कालोनी में 57 वर्षीय महिला रेलवेकर्मी के घर में पिछले दरवाजे से घुस गया. उस समय महिला जाग रही थी. लूट की मंशा से घर में दाखिल होने वाले मुकेश का उसने विरोध किया. इस पर आरोपी ने महिला के सिर पर गमला मार कर उसे गिरा दिया.
शव को फ्रिज में रखने का प्रयास
इसके बाद मोंटी महिला को खींच कर कमरे में ले गया और एक बाल्टी से फिर से महिला के सिर पर प्रहार किया. झड़प के दौरान महिला का गाऊन लगभग उतर चुका था, जिसे देख आरोपी की नीयत खराब हो गई और उसने मृत शरीर से साथ शर्मनाक हरकतें भी की. पुलिस की माने तो मोंटी ने पूछताछ में माना है कि उसने महिला के प्राइवेट पार्ट में तेल की शीशी घुसा दी थी और उसके नग्न शरीर को फ्रिज में रखने का प्रयास भी किया था.
हत्या के केस में सुनाई थी उम्र कैद की सजा
एसपी कमलदीप ने बताया कि मुकेश उर्फ मोंटी ने 2011 में अपने एक साथी की मदद से अपने दोस्त अमित गढ़वाली की बेहद खौफनाक तरीके से हत्या कर दी थी. मारने वाला अपने खून से दीवार पर लिख गया था कि मेरा कातिल मोंटी है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और 2013 में अदालत ने उसे दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई थी.
जमानत पर था आरोपी
2017 में हाइकोर्ट से मोंटी को जमानत मिल गई थी. तब से लेकर अब तक वह जमानत पर ही था. 23 जून 2020 को इसने 57 वर्षीय महिला रेलवे कर्मी की निर्मम हत्या कर उसके मृत शरीर के साथ दरिंदगी को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार मोंटी महिला रेलवे कर्मी के घर से 300 रुपए भी चुराकर ले गया था. फिलहाल पुलिस ने मोंटी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए उसे दो दिन की रिमांड पर ले लिया है.
चरखी दादरी: किसान से लूट, बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने छीने 75 हजार रुपए
चरखी दादरी में किसान से लूट
किसान (Farmer) द्वारा शोर मचाया तो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आला अधिकारियों को घटना से अवगत करवाया. डीएसपी राम सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की.
- News18Hindi
- Last Updated: July 14, 2020, 10:45 AM IST
चरखी दादरी. दादरी शहर के परशुराम चौक के समीप दिनदहाड़े नकाबपोश दो बाइक सवार बदमाशों ने एक किसान (Farmer) से 75 हजार रुपए की नकदी छीनकर फरार हो गए. घटनास्थल से मात्र 100 मीटर की दूरी पर सिटी पुलिस थाना, एसपी निवास व सदर थाना होने के बावजूद भी बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. बाद में डीएसपी सहित पुलिस टीम नेे सीसीटीवी कैमरों की छानबीन करते हुए जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि गांव ढाणी फौगाट निवासी किसान दीवार सिंह अपनी स्कूटी पर सवार होकर पीएनबी बैंक में पैसे निकलवाने आया था. बैंक ने किसान ने 75 हजार रुपए की नकदी निकाली और अपने घर की और जाने लगा.
घटनास्थल पर पुलिस ने लगा रखा था नाका
परशुराम चौक के समीप उसने मोबाइल के दुकान के पास स्कूटी रोकी तो नकाबपोश दो बाइक सवार युवकों ने उससे पैसे से भरा बैग छिन लिया और फरार हो गए. घटनास्थल के पास ही दर्जनभर पुलिसकर्मी नाका लगाकर बैठे थे, बावजूद इसके दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.
किसान ने शोर मचाया तो पहुंची पुलिस
किसान द्वारा शोर मचाया तो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आला अधिकारियों को घटना से अवगत करवाया. डीएसपी राम सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की. वहीं थाना प्रभारी तेलूराम ने बताया कि पुलिस द्वारा बैंक के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया. फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है.