ससुराल में पत्नी के सामने ही जलता रहा युवक पर किसी ने नहीं बुझाई आग ! मामले की छानबीन में जुटी पुलिस | west-champaran - News in Hindi - हिंदी न्यूज़, समाचार, लेटेस्ट-ब्रेकिंग न्यूज़ इन हिंदी


27/04/2020
https://hindi.news18.com/news/bihar/west-champaran-young-man-burnt-to-death-in-front-of-wife-brsbp-brvj-3055747.html

ससुराल में पत्नी के सामने ही जलता रहा युवक पर किसी ने नहीं बुझाई आग ! मामले की छानबीन में जुटी पुलिस West-Champaran News in Hindi

बेतिया के एक गांव में युवक की जलकर मौत. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बताया जा रहा है कि मृतक युवक दो माह से अपने ससुराल में रह रहा था और रविवार को पत्नी को अपने साथ बुलाकर ले जाने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ.

  • Share this:
पश्चिमी चंपारण. लॉकडाउन के कारण ससुराल में फंसे एक युवक ने खुद को जिंदा जला लिया जिससे उसकी मौत हो गई. सबसे हैरत की बात तो यह है कि पत्नी या किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की और न ही उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की. हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और एम्बुलेंस से गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. दिल को झकझोर देने वाली ये खबर बेतिया के शिकारपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव की है.

खुद ही लगा ली आग!
मृतक युवक का नाम मनीष चौधरी है जो बगहा के तिवारी टोला निवासी अशोक चौधरी का इकलौता पुत्र था. एक माह पहले अपने ससुराल मठिया गांव आया था, लेकिन लॉकडाउन के कारण वह घर नहीं जा सका और पत्नी को अपने घर ले जाने की बात पर दोनों में झगड़ा हुआ जिसके बाद उसने खुद को आग लगा ली.

गांववालों ने कही ये बात

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मनीष चौधरी दो माह से अपने ससुराल में रह रहा था और रविवार को पत्नी को अपने साथ बुलाकर ले जाने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. दोनों के बीच मारपीट हुई. इसी बीच लोगों ने चिल्लाने की आवाज सुनी, लेकिन जबतक लोग पहुंचते तबतक युवक बुरी तरह झुलस चुका था. गांव के बता रहे हैं कि घरवालों ने ही मारपीट कर उसे आग लगा दी है. लेकिन घायल युवक की पत्नी ने बताया है कि झगड़ा होने के बाद उसके पति ने खुद ही आग लगा लिया.

छानबीन में जुटी पुलिस
इसकी जानकारी जब शिकारपुर थाना की पुलिस को मिली तो पुलिस ने एम्बुलेंस से उसके मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.शिकारपुर थानाध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही हालांकि प्रथम दृष्टया यह खुदकुशी का मामला लग रहा है लेकिन पत्नी व ससुराल वालों के भूमिका की भी जांच की जा रही है और पत्नी व युवक के सास से भी पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें
अगली ख़बर

जेडीयू नेता अजय आलोक को हुआ Corona, पत्नी और 2 बच्चों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

अजय आलोक ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किए गए ट्वीट में परिवार के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की.

जेडीयू नेता अजय आलोक (Ajay Alok) ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किए गए ट्वीट में परिवार के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरी पत्नी, बेटी और बेटा तीनों कोरोना पॉजिटिव हैं. मैं खुद भी अपने को पॉजिटिव मान के होम क्वारंटाइन में हूं.'

  • Share this:

पटना. बिहार जेडीयू के एक वरिष्ठ नेता अजय आलोक (Ajay Alok) में कोरोना (COVID-19) के लक्षण पाए गए हैं. परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चों में भी इस वायरस का संक्रमण पाया गया है. जांच के बाद चारों लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद डॉक्टर की सलाह पर जेडीयू नेता और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को होम-क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है. जेडीयू नेता ने कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद सोशल मीडिया के जरिए भी यह सूचना दी. आपको बता दें कि इससे पहले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बिहार में इस बीमारी (Bihar Coronavirus) के संक्रमण की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 16 हजार से ज्यादा पर पहुंच गई है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 4227 है.

जेडीयू नेता अजय आलोक ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किए गए ट्वीट में परिवार के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरी पत्नी, बेटी और बेटा तीनों कोरोना पॉजिटिव हैं. मैं खुद भी अपने को पॉजिटिव मान के होम क्वारंटाइन में हूं. राहत की बात ये है कि हम सभी पिछले 5 दिनों से लक्षण रहित हैं. अब अगले टेस्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. आप सब पे ईश्वर की कृपा बनी रहे.'

आपको बता दें कि राजधानी पटना (Patna) में भी पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोमवार को पटना जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2012 पर पहुंच गई. यहां एक्टिव केस 853 हैं. आपको बता दें कि बीते 11 जुलाई तक जिले में 1829 पॉजिटिव मामलों में से 1159 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए थे. लेकिन रविवार को जिले में कोरोना के कुल 183 नए मामले सामने आए. पटना शहर में कोरोना के अधिकतर मामले कदमकुआं, कंकड़बाग, सचिवालय इलाके से सामने आए हैं.

इससे पहले आज सुबह बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी आवास और पटना हाईकोर्ट की सुरक्षा में तैनात गार्डों के भी कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट सामने आई. डिप्टी सीएम के आवास पर तैनात 3 सुरक्षगार्ड भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. तीनों को इलाज के लिए पटना AIIMS में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि इस आवास में डिप्टी सीएम रहते नहीं हैं, उनके स्टाफ यहां रहते हैं. उधर, पटना उच्च न्यायालय में तैनात 19 पुलिसकर्मी भी आज कोरोना संक्रमित पाए गए. इन जवानों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस के करीब 100 जवानों का सैंपल टेस्ट करने का आदेश दिया गया है.

पूरी ख़बर पढ़ें अगली ख़बर

बाढ़ का पानी घुसते ही टापू में तब्दील हो गया दरभंगा का ये सरकारी स्कूल और गांव

दरभंगा के सरकारी स्कूल में घुसा बाढ़ का पानी

दरभंगा जिला में घनश्यामपुर प्रखंड के सीओ दीनानाथ कुमार लगातार पुलिस के साथ सभी वैसे जगहों पर जाकर खुद मॉनिटर कर रहे हैं ताकि हालात बिगड़ने पर तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया जा सके.

  • Share this:

दरभंगा. उत्तर बिहार के दरभंगा (Darbhanga) जिला में बाढ़ का (Flood in Bihar) पानी तेजी से फैलने लगा है. जिला के घनश्यामपुर प्रखंड के दो गांव में बाढ़ का पानी फैल गया है. इलाके के रसियारी हाई स्कूल में भी बाढ़ का पानी पूरी तरह प्रवेश कर गया है और नदी के बीच में बसा पूरा गांव बाढ़ आने के बाद अब टापू बन चुका है. गांव में आने-जाने के लिए सिर्फ नाव ही एक सहारा बचा है. लोग अपने जरूरी काम के लिए नाव का सहारा ले रहे हैं.

दो गांव में घुसा पानी

कमला और कोसी नदी के दोनों तटबंध के बीच में घनश्यामपुर प्रखंड के 8 टोलें अवस्थित हैं जिनमें से दो गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जिला प्रशासन द्वारा दोनों टोला के लोगों के लिए दो स्थलों पर सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गई है.

बांध पर अधिकारियों की नजर

अगर पानी की रफ़्तार इसी तरह बढ़ते रही तो स्थिति और खराब होने की आशंका है, हांलाकि फिलहाल लोग जैसे तैसे गांव में ही रहने को मजबूर है और अपना आशियाना छोड़ना नहीं चाह रहे हैं. फिलहाल कुछ जगहों पर जेसीबी मशीन की मदद से काम भी लिया जा रहा है ताकि पुल पुलिया और बांध को सुरक्षित रखा जा सके. हालात बिगड़ता देख प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और स्थिति का जायजा लिया. घनश्यामपुर प्रखंड के सीओ दीनानाथ कुमार लगातार पुलिस के साथ सभी वैसे जगहों पर जाकर खुद मॉनिटर कर रहे हैं ताकि हालात बिगड़ने पर तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया जा सके.

जिला पार्षद बोले

घनयश्याम प्रखंड के जिला पार्षद दीपक मिश्रा ने तटबंध टूटने को लेकर कहा कि कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा तटबंध टूटने की अफवाह फैलाया गया था जो गलत है. इलाके में कोई तटबंध नहीं टूटा है बल्कि नदी का जलस्तर बढ़ा है, लेकिन इस बार बांध पर मजबूती के साथ काम किया गया है जिससे बांध टूटने की संभावना कम है.

पूरी ख़बर पढ़ें अगली ख़बर

'कोई बात नहीं ओ बेवफा'... पवन सिंह के दर्द ने छुआ लाखों का दिल, सुपरहिट हुआ भोजपुरी गाना

पवन सिंह का भोजपुरी गाना (Photo Grab- GMJ - Global Music Junction - Bhojpuri)

पवन सिंह (Pawan Singh) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Singh) का भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) सुपरहिट हो गया है.

  • Share this:

मुंबई. भोजपुरी (Bhojpuri) सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अपनी ताबड़तोड़ फैन फॉलोइंग के लिए पहचाने जाते हैं. चाहे कोई फिल्म हो या म्यूजिक वीडियो, जिसमें में पवन सिंह नजर आते है उसे पहले ही सुपरहिट मान लिया जाता है. पवन सिंह की क्रेजी फैन फॉलोइंग की वजह से आए दिन उनका कोई न कोई भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते दिखाई दे जाता है. इस गाने में पवन सिंह एक बेवफा के प्यार में पड़े नजर आ रहे हैं. पूरे गाने में उनके चेहरे पर दुख साफ नजर आ रहा है. इस गाने में उनके साथ एक्ट्रेस प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) दिखाई दे रही हैं.

पवन सिंह और प्रियंका सिंह का हिट हो चुका ये गाना है 'कोई बात नहीं ओ बेवफा'...इस गाने में विदेश में की गई है. गाने में दिख रहा है कि पवन सिंह, प्रियंका के प्यार में पागल हैं लेकिन प्रियंका अपने गुरुर में उनके दिल को तोड़ती नजर आ रही हैं. और प्रियंका के दिल तोड़ने पर पवन सिंह सिर्फ यही कहते दिख रहे हैं- 'कोई बात नहीं ओ बेवफा'...यहां देखें इस भोजपुरी गाने का वीडियो-

इस धमाकेदार भोजपुरी गाने को अब तक 14,794,664 व्यूज मिल चुके हैं यानी इसके वीडियो को अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. ऐसा पहली बार नहीं है कि पवन सिंह की कोई फिल्म इतनी चर्चा में है. भोजपुरी सिनेमा में पवन की फैन फॉलोइंग ही ऐसी है कि उनका कोई भी गाना या फिल्म आते ही सुर्ख़ियों में आ जाता है.

पवन सिंह अपने दिल टूटने वाले भोजपुरी गाने से सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं. यूं तो पवन सिंह को अक्षरा सिंह के साथ सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. वहीं इस गाने में पवन सिंह और निधी झा के रोमांस वाले वीडियो ने ये साबित कर दिया कि वो भोजपुरी सिनेमा के रोमांस किंग हैं.

पूरी ख़बर पढ़ें अगली ख़बर

Bihar Flood: गोपालगंज में आई बाढ़, जिले के दो दर्जन से अधिक गांवों में घुसा पानी

गोपालगंड के बाढ़ प्रभावित इलाके से बाइक ले जाते लोग

Bihar Flood: गोपालगंज में बाढ़ की स्थिति पैदा होने के बाद डीएम ने सभी बाढ़ प्रभावित सीओ और बीडीओ को बाढ़ प्रभावित इलाके की पहचान कर राहत शिविर शुरू करने के निर्देश दिए है. डीएम ने कहा की लोगो को तटबंधो से बाहर आकर रहने की सलाह दी जा रही है.

  • Share this:

गोपालगंज. बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण की खबरों के बीच प्राकृतिक आपदा ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. प्रदेश के गोपालगंज (Gopalganj) जिले में बाढ़ ने दस्तक दे दी है. जिले में गंडक नदी (Gandak River) का जलस्तर पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रहा है. नेपाल और उत्तर बिहार में भारी बारिश की वजह से गोपालगंज से गुजरने वाली गंडक नदी उफान पर है, जिसकी वजह से तटबंधो के अन्दर बसे गांवों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. यहां तटबंधों के अंदर जो गांव बसे हुए हैं, उन गांवों में पानी भर गया है. स्थानीय प्रशासन ने बाढ़ से राहत एवं बचाव के कार्य शुरू कर दिए हैं.

इन इलाकों में घुसा पानी

घरों में बाढ़ का पानी घुसने की वजह से लोगो की परेशानियां बढ़ गयी हैं. गोपालगंज के कुचायकोट के काला मटिहनिया, सदर प्रखंड का मंगुरहा, मसान थाना, मलाही टोला, मकसूदपुर खाप और हीरापाकड़ गांव बाढ़ से प्रभावित हैं जबकि मांझागढ़ प्रखंड के कई गांव जो नदी के नीचले इलाके में बसे हुए हैं वहां भी बाढ़ जैसे हालात हो गए है.

कम्युनिटी किचेन की व्यवस्था शुरू

मांझागढ़ प्रखंड के गौसिया पंचायत के दो वार्ड निमुइया पंचायत के सभी गांव, भैसही, पुरैना सहित कुल चार पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं जहां अभी तक चार नावों की व्यवस्था की गयी है. बैकुंठपुर के सलेमपुर , टंडस पुर गांव बाढ़ से प्रभावित है. जिला प्रशासन के मुताबिक बाढ़ प्रभावित इलाको में नाव की व्यवस्था कर दी गयी है वहीं सदर प्रखंड के मंगुरहा में कम्युनिटी किचेन की व्यवस्था शुरू कर दी गयी है. 70 बाढ़ प्रभावित परिवारों को प्लास्टिक की शीट भी उपलब्ध काराई गयी है.

डीएम ने की अपील

गोपालगंज के डीएम अरशद अजीज ने सभी बाढ़ प्रभावित इलाकों के सीओ और बीडीओ को प्रभावित क्षेत्रों की पहचान कर राहत शिविर शुरू करने के निर्देश दिए है. डीएम ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान बताया कि लोगों को तटबंधों से बाहर आकर रहने की सलाह दी जा रही है.

पूरी ख़बर पढ़ें अगली ख़बर