ससुराल में दामाद का मिला खून से लथपथ शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप


17/03/2020
https://samridhsamachar.com/crime/son-in-law-found-dead-body-in-blood-father-say-of-murder/

ससुराल में दामाद का मिला खून से लथपथ शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

Share

- Sponsored -

गिरिडीह : ससुराल में दामाद का खून से लथपथ शव मिला है। मामला नवडीहा ओपी के गम्हरिया गांव का है। मृतक बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशमुण्डा के बंधाबाद गांव निवासी हेमलाल दास का 25 वर्षीय पुत्र बबलू दास था। घटना को लेकर मृतक के पिता हेमलाल ने ससुराल वालों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। घटना को पत्नी डुमरी देवी खुदकुशी बता रही है। वहीं घटना के बाद से डुमरी के पिता वासुदेव रविदास और उसकी पत्नी फरार है।

विज्ञापन

इधर मामले की सूचना पर मंगलवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतक बबलू का विवाह पिछले साल 7 जुलाई को हुआ था। बताया गया कि मृतक का ससुर बेटी डुमरी देवी को ससुराल नहीं भेज रहे थे। इस कारण दामाद बबलू से उनका विवाद चल रहा था। बबलू पत्नी की विदाई के लिए अड़ा था। विदा नहीं किये जाने के कारण तीन महीने से वह भी ससुराल में रह रहा था। इसको लेकर कई बार पंचायती भी हुई लेकिन वासुदेव अपनी बेटी को विदा नहीं कर रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।

- Sponsored -

By clicking the subscribe button you will never miss the new articles!

- Sponsored -

Measure
Measure