ससुराल के लोगों पर दामाद की पीट-पीटकर कर हत्या का मामला हुआ दर्ज  - Sanmarg Live


22/07/2019
https://sanmarglive.com/saharsa-308/106950/

ससुराल के लोगों पर दामाद की पीट-पीटकर कर हत्या का मामला हुआ दर्ज

Share

- sponsored -

सहरसा सदर थाना क्षेत्र के कॉलेज गेट ,वार्ड नंबर 19 ,देव मार्केट के निकट रहने वाले मो मोसीन ने सदर थाना में आवेदन देकर अपने भाई मो जुबेर की हत्या उसके ससुर ,साला और ससुराल के अन्य लोगों द्वारा किए जाने की घटना दर्ज करवाई गई है। उनके द्वारा दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार उनके भाई मो जुबेर के ससुराल के लोगों ने रविवार को उन्हें जानकारी दी थी कि उनके भाई की तबीयत काफी खराब है। जिसके बाद वे लोग अपने भाई को ससुराल से लाकर सदर अस्पताल में भर्ती किए थे। जहां देर शाम उसकी मौत हो गई है। उन्होंने शक जाहिर किया कि उनके भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है।
मो मोसीन ने बताया कि उनके भाई पिछले एक सप्ताह से अपनी पत्नी को विदा कर लाने के लिए सहरसा बस्ती स्थित ससुराल गया था। जहां उनका साला अरमान ,मो छोटू ,मो अकरम ,ससुर मो बसीर सहित अन्य परिजनों ने लगातार उसके साथ मारपीट ही नहीं किया। बल्कि उसे कमरे में भी बंद कर रखा गया। जब उसकी हालत काफी नाजुक हो गई तो ,उसे बीमार बताकर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया था।सदर थाना अध्यक्ष राजमणि ने बताया कि ससुराल में युवक की हत्या को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

- Sponsored -

Measure
Measure