ससुराल गए युवक का कमरे में लटका मिला शव- Amarujala
ससुराल गए युवक का कमरे में लटका मिला शव- Amarujala
ससुराल गए युवक का कमरे में लटका मिला शव
विज्ञापन
ससुराल गए युवक का कमरे में लटका मिला शव
धौरहरा। कोतवाली क्षेत्र के लौखनिया गांव निवासी युवक अपनी पत्नी को विदा कराने कोनिया गांव स्थित अपनी ससुराल गया था। सुबह उसका शव कमरे में लटका मिला। मृतक के परिवारीजनों ने पत्नी और साढ़ू पर हत्या का आरोप लगाया है।
लौखनिया गांव निवासी 30 वर्षीय राजू भार्गव की शादी मई माह में कोतवाली क्षेत्र के कोनिया निवासी जोखेलाल भार्गव की पुत्री से हुई थी। राजू शनिवार अपनी पत्नी को विदा कराने ससुराल गया था। रविवार रात वह खाना खाकर कमरे में सो गया। सुबह उसका शव उसी कमरे की छत में लगे कुंडे में रस्सी के फंदे से लटका मिला। ससुर जोखेलाल ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी कि उसके दामाद ने आत्महत्या कर ली है। इसके बाद उसके भाई गंगाराम को सूचना दी।
सूचना पर ससुराल पहुंचे मृतक के भाई गंगाराम और मां फूलमती ने मृतक राजू भार्गव की पत्नी और उसके साढू पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक राजू के भाई गंगाराम ने बताया कि सात माह पहले राजू की शादी हुई थी तब से उसकी पत्नी ज्यादातर मायके में ही रहती है। जब उसकी पत्नी मायके जाती तो पीछे से उसका साढू भी पहुंच जाता। यह राजू को नागवार गुजरता था इसको लेकर कई बार पति-पत्नी में विवाद भी हुआ। जब राजू ससुराल गया तो उसका सिरसी थाना ईसानगर निवासी साढू मिश्रीलाल वहां पहले से ही मौजूद था। गंगाराम का आरोप है कि भाई की पत्नी और साढू ने ही मिलकर भाई की हत्या कर शव को रस्सी से कमरे में लटका कर आत्महत्या का रूप दिया है।
कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा। मामले की जांच की जा रही है।
ससुराल गए युवक का कमरे में लटका मिला शव
धौरहरा। कोतवाली क्षेत्र के लौखनिया गांव निवासी युवक अपनी पत्नी को विदा कराने कोनिया गांव स्थित अपनी ससुराल गया था। सुबह उसका शव कमरे में लटका मिला। मृतक के परिवारीजनों ने पत्नी और साढ़ू पर हत्या का आरोप लगाया है।
लौखनिया गांव निवासी 30 वर्षीय राजू भार्गव की शादी मई माह में कोतवाली क्षेत्र के कोनिया निवासी जोखेलाल भार्गव की पुत्री से हुई थी। राजू शनिवार अपनी पत्नी को विदा कराने ससुराल गया था। रविवार रात वह खाना खाकर कमरे में सो गया। सुबह उसका शव उसी कमरे की छत में लगे कुंडे में रस्सी के फंदे से लटका मिला। ससुर जोखेलाल ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी कि उसके दामाद ने आत्महत्या कर ली है। इसके बाद उसके भाई गंगाराम को सूचना दी।
सूचना पर ससुराल पहुंचे मृतक के भाई गंगाराम और मां फूलमती ने मृतक राजू भार्गव की पत्नी और उसके साढू पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक राजू के भाई गंगाराम ने बताया कि सात माह पहले राजू की शादी हुई थी तब से उसकी पत्नी ज्यादातर मायके में ही रहती है। जब उसकी पत्नी मायके जाती तो पीछे से उसका साढू भी पहुंच जाता। यह राजू को नागवार गुजरता था इसको लेकर कई बार पति-पत्नी में विवाद भी हुआ। जब राजू ससुराल गया तो उसका सिरसी थाना ईसानगर निवासी साढू मिश्रीलाल वहां पहले से ही मौजूद था। गंगाराम का आरोप है कि भाई की पत्नी और साढू ने ही मिलकर भाई की हत्या कर शव को रस्सी से कमरे में लटका कर आत्महत्या का रूप दिया है।
कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा। मामले की जांच की जा रही है।
Measure
Measure