ससुराल आए युवक का शव पेड़ से लटका मिला

ससुराल आए युवक का शव पेड़ से लटका मिला

बुलंदशहर : नगर कोतवाली क्षेत्र में ससुराल में आए युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बीसा कालोनी स्थ

बुलंदशहर : नगर कोतवाली क्षेत्र में ससुराल में आए युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बीसा कालोनी स्थित एक बाग में पेड़ पर फंदे से लटका मिला। बताया गया है कि पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।

सीतापुर निवासी अमित(30) का विवाह बुलंदशहर के मोहल्ला साठा निवासी युवती के साथ हुआ था। उसके दो बच्चे भी हैं। बताया गया है कि पिछले दिनों उसकी पत्नी मायके आ गई। रविवार को करवाचौथ के चलते अमित पत्नी के पास ससुराल आ गया। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे अमित का शव नगर की बीसा कालोनी के निकट स्थित आम के बाग में फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। शिनाख्त करने के बाद परिजनों को जानकारी दी गई। परिजन तत्काल मौके पर पहुंच गए। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस की प्रथमदृष्टया जांच में सामने आ रहा है कि अमित का किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया और वह ससुराल से चला आया।

इन्होंने कहा..

मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रथम ²ष्टया जांच में घरेलू झगड़ा सामने आ रहा है। तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

धनंजय मिश्र, नगर कोतवाल।

Posted By: Jagran

  • #
Measure
Measure