सनसनी : प्रेमी संग मिलकर महिला ने की पति की हत्या

सनसनी : प्रेमी संग मिलकर महिला ने की पति की हत्या

By Bureau Desk April 6, 2018 181

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के आरा गांव में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। धारदार हथियार से घर में गला रेतकर हत्या करने के बाद शव करीब एक किलोमीटर दूर भकुरा गांव के पास खेत में फेंक दिया। सुबह लावारिश हाल में मिले युवक के शव की पहचान हुई तो पुलिस उसके घर पहुंची। जांच के दौरान घर के एक कमरे में खून के छीटे मिले। फर्स को मिट्टी से लीपा गया था। शक होने पर पुलिस ने मृतक की पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्यारोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके प्रेमी और उसके एक साथी की पुलिस तलाश कर रही है।
शुक्रवार को सुबह सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भकुरा गांव के लोग खेत की तरफ गए तो वहां रास्ते के बगल खेत में युवक का शव देख सनसनी फैल गई। युवक का गला रेता हुआ था और शव से करीब सौ मीटर दूर बाइक लावारिश पड़ी थी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सरायख्वाजा और गौराबादशाहपुर थाने की पुलिस के अलावा एसपी सिटी डा. अनिल पांडेय, सीओ सदर वीके द्विवेदी मौके पर पहुंचे। डागस्क्वायड भी पहुंच गया। मौके पर जमा भीड़ में से किसी ने शव की पहचान रामजी राजभर (३५) निवासी आरा थाना गौराबादशाहपुर के रूप में की। पुलिस मौके से रामजी के घर आरा गांव पहुंच गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी को घटना की सूचना दी तो वह रोने लगी। पुलिस ने उसके कमरे की छानबीन की तो जमीन पर खून के छीटे मिले। फर्स को लीपकर खून के निशान मिटाने की कोशिश की गई थी। शक होने पर पुलिस ने मृतक की पत्नी कंचन से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। पुलिस के अनुसार कंचन का पड़ोसी गांव दुधौरा निवासी रामभरत बिंद के साथ अवैध संबंध है। रामभरत ने अपने साथी अर्जुन बिंद के साथ मिलकर उसकी हत्या कर शव को उसी की बाइक से लेजाकर भकुरा गांव के खेत में फेंक दिया था। एसपी सिटी डा. अनिल पांडेय ने बताया कि पुलिस ने मृतक के जीजा लालमन राजभर निवासी भरोठे थाना सरायख्वाजा की तहरीर पर मृतक की पत्नी कंचन और उसके प्रेमी राम भरत बिंद और उसके साथी अर्जुन बिंद के खिलाफ 302 ,201 ,120 की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर कंचन को गिरफ्तार कर लिया है।

रात में कंचन ने खुला छोड़ दिया था दरवाजा
जौनपुर। प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली महिला कंचन ने पूर्व योजना के मुताबिक रात में दरवाजा खुला छोड़कर सो गई थी। थाने में उसने पुलिस को बताया कि उसके प्रेमी ने उसे फोनपर बताया था कि रात में वह दरवाजा खुला छोड़कर रखेगी। कमरे में उसेने अपने करीब तीन साल के बेटे को तख्त पर सुला दिया था और पति पत्नी दोनों फर्स पर चटाई बिछाकर सोए थे। रात में करीब ११ बजे कंचन का प्रेमी रामभरत बिंद अपने साथी अर्जुन के साथ जब उसके कमरे में पहुंचा तो रामजीत नींद में था। नींद में ही उसका गला धारदार हथियार से रेत दिया। उसकी मौत हो गई। कंचन ने अपने पति की बाईक की चाभी दी और हत्यारोपी रामभरत व उसके साथी अर्जुन ने लाश को बाइक पर रखकर भकुरा गांव के खेत में फंक दिया और बाइक भी वहीं पर छोड़कर फरार हो गए।

तीन माह पहले दर्ज करवाया था छेडख़ानी का केस
जौनपुर। प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतराने वाली पत्नी कंचन ने तीन माह पहले अपने पे्रमी रामभरत के खिलाफ छेडख़ानी का केस दर्ज करवाया था। लेकिन जब गवाही देने के लिए उसे महिला थाने बुलाया गया तो नहीं गई। उलटे मुकदमें में सुलह करवाने के लिए अपने पति पर ही दबाव बनाने लगी थी।
पत्नी के अवैध संबंध की भनक रामजी को पहले से ही थी। वह दिल्ली में रहकर कपड़ा सिलाई का काम करता था। तीन महीने पहले पत्नी को बिना बताए वह दिल्ली से घर रात में पहुंचा तो रामभरत को पत्नी के साथ कमरे में आपत्तिजनक हालत में पाया था। पत्नी के प्रेमी की पिटाई भी की थी। अगले दिन रामभरत ने थाने में रामजी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया तो रामजी के दबाव में उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के खिलाफ छेडख़ानी का केस दर्ज कराया था। उस घटना के बाद से ही रामजी दोबारा दिल्ली नहीं गया। वह घर पर ही रह रहा था।

Measure
Measure