समधन की प्रताड़ना से तंग आकर समधी ने किया सुसाइड, केस दर्ज | man ends his life due to harassment of daughter in law mother - Hindi Oneindia


04/02/2020
https://hindi.oneindia.com/news/surat/man-ends-his-life-due-to-harassment-of-daughter-in-law-mother-545066.html

समधन की प्रताड़ना से तंग आकर समधी ने किया सुसाइड, केस दर्ज

Surat
oi-Vinay Saxena

महेसाणा। गुजरात के सूरत में समधी-समधन की लव स्टोरी के बाद अब महेसाणा के विसनगर में समधन की प्रताड़ना का मामला सामने आया है। आरोप है कि समधन की प्रताड़न से तंग आकर समधी ने आत्महत्या कर ली।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, शहर के करशननगर सोसायटी में रहने वाले डायाभाई पटेल ने तीन महीने पहले आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला था। फोरेंसिक रिपोर्ट में सुसाइड नोट मृतक द्वारा लिखे जाने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने उसकी बहू, समधन और मामा के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।

सुसाइड नोट में प्रताड़ना का जिक्र

डायाभाई के सुसाइड नोट के मुताबिक, बेटे की शादी के कुछ समय बाद ही बहू, समधन और बहू के मामा ने तलाक लेने की जिद शुरू कर दी। इतना ही नहीं तलाक के लिए बड़ी रकम की मांग कर उन्हें प्रताड़ित करने लगे। तंग आकर उन्होंने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।

3 फरवरी की बड़ी खबरें, देखिए बस एक क्लिक में
Measure
Measure