सहरसा में प्रेमी के साथ मिल पति को मार डाला
31/03/2019
https://www.bhaskar.com/jharkhand/ranchi/news/husband-killed-with-boyfriend-in-saharsa-035641-4231434.html
https://www.bhaskar.com/jharkhand/ranchi/news/husband-killed-with-boyfriend-in-saharsa-035641-4231434.html
सहरसा में प्रेमी के साथ मिल पति को मार डाला
Bhaskar News Network
Mar 31, 2019, 03:56 AM ISTRanchi News - बीते दिनों शहर में डेंटल डाॅक्टर की प|ी द्वारा प्रेमी के संग साजिश रचकर पति की हत्या की घटना की चर्चा अभी थमी भी...
बीते दिनों शहर में डेंटल डाॅक्टर की प|ी द्वारा प्रेमी के संग साजिश रचकर पति की हत्या की घटना की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि बनमा इटहरी ओपी क्षेत्र में एक प|ी ने पड़ोसी प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने प|ी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी फरार है। दोनों ने हत्या करने की बात कबूल कर ली है। घटना शुक्रवार की रात सरबेला पंचायत के कासिमपुर टोलवा गांव की है। आधी रात को प|ी ने प्रेमी मो. शफीर के साथ मिलकर सोए अवस्था में 30 वर्षीय पति मो. तासीर की चाकू से गाेद कर हत्या कर दी। सिमरी अनुमंडल अस्पताल ले जाने पर डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया।
छाती पर बैठी प|ी, प्रेमी ने चाकू से गोद डाला
प|ी ने बताया कि प्रेमी ने शुक्रवार की शाम नींद की गोली लाकर घर की खिड़की से दर और कहा कि इसे दूध में मिलाकर पिला देना। रात में खाना खाने के बाद पति को दूध में गोली मिलाकर पिला दी। बच्चों को भी गोली पिलाने की चर्चा है। जब पति सो गया तो प्रेमी सफीर एक अन्य नकाबपोश के साथ घर में आया। प|ी पति की छाती पर बैठ गई। दोनों हाथ पकड़ लिए और प्रेमी चाकू से तासीर के शरीर पर प्रहार करने लगा। प|ी ने चाकू से गोदा।
छाती पर बैठी प|ी, प्रेमी ने चाकू से गोद डाला
प|ी ने बताया कि प्रेमी ने शुक्रवार की शाम नींद की गोली लाकर घर की खिड़की से दर और कहा कि इसे दूध में मिलाकर पिला देना। रात में खाना खाने के बाद पति को दूध में गोली मिलाकर पिला दी। बच्चों को भी गोली पिलाने की चर्चा है। जब पति सो गया तो प्रेमी सफीर एक अन्य नकाबपोश के साथ घर में आया। प|ी पति की छाती पर बैठ गई। दोनों हाथ पकड़ लिए और प्रेमी चाकू से तासीर के शरीर पर प्रहार करने लगा। प|ी ने चाकू से गोदा।
Measure
Measure