शिक्षिका के पति ने की आत्महत्या

शिक्षिका के पति ने की आत्महत्या

अजहर कॉलोनी में गुरुवार की रात एक शिक्षिका के पति ने जिंदगी से परेशान होकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के घर से एसपी के नाम एक सुसाइड नोट और देसी पिस्टल बरामद किया है। सुसाइड नोट में मृतक ने आत्महत्या का कारण कैंसर सहित अन्य रोग से जिंदगी की जंग से हारने को बताया है।

मृतक के आत्महत्या को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। थानाध्यक्ष केबी सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम अजहर कॉलोनी निवासी शिक्षिका नसीहत नीशा के पति मो.शाह तनवीर अहमद चिकू ने खुद को गोली मार ली। जख्मी चिकू को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देख सहरसा रेफर कर दिया। सहरसा में चिकू की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मृतक के घर से एक देसी पिस्टल और मृतक का एक कथित सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट एसपी के नाम लिखा है, जिसमें उसने खुद को कैंसर, ब्लड प्रेसर सहित अन्य रोग से पीड़ित बताया। बीमारी से परेशान होकर उसने आत्महत्या करने की बात कही।

Measure
Measure