शादी के बाद पड़ोसी से हुआ प्यार, पति ने टोका तो कर दिया यह कांड…
https://shreekanchanpath.com/archives/135114
शादी के बाद पड़ोसी से हुआ प्यार, पति ने टोका तो कर दिया यह कांड… पढ़े दिल दहला देने वाली यह खबर
श्रीकंचनपथ, डेस्क। शादी के बाद पडोसी के प्यार में पागल पत्नी ने खौफनाक कांड को अंजाम दिया। दरअसन पत्नी की पड़ोसी से नजदीकियां पति को पता चली और उसने इसके लिए टोका। पति का इस तरह से टोकना पसंद नहीं आया और प्रेमी से मिलकर अपने पति की गला रेतकर हत्या कर दी। दिल दहलादेने वाली यह घटना बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र स्थित अख्तियारपुर परिया गांव की है। मंगलवार सुबह घर के दरवाजे में पति की खून से लथपथ लाश मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार परिया गांव निवासी संजय झा की शादी जुली देवी नाम की युवती से हुई। शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ तक ठीक चल रहा था। इस बीच जुली को अपने गांव के पड़ोसी युवक से प्यार हो गया। इसके बाद दोनों छिप-छिपकर मिलने लगे। इन दोनों के प्रेम प्रसंग की भनक संजय झा को लग गई तो उसने इसका विरोध किया। पति के विरोध के बाद भी पत्नी के व्यवहार में बदलाव नहीं आया। इस बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़े होने लगे।
प्रेमी के साथ मिलकर बनाया हत्या का प्लान
रोज-रोज की खिचखिच से परेशान पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का प्लान बना लिया। संजय झा हमेशा रात को घर के दरवाजे के पास ही सोता था। सोमवार रात को योजना के अनुसार जूली देवी ने अपने प्रेमी को बुलाया और दरवाजे पर सो रहे पति की गला रेतकर हत्या कर दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद जूली देवी और उसका प्रेमी सोने चले गए। सुबह ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। इसके बाद शुरुआती जांच में ही पुलिस को उसकी पत्नी पर शक हुआ। पुलिस ने उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो राज खुला। पुलिस ने उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है।