शादी के बाद अपने खर्च पर पत्नी को भेजा था कनाडा, वापिस नहीं आई तो पति ने किया सुसाइड - wife goes away from canada husband commits suicide


13/01/2020
https://punjab.punjabkesari.in/punjab/news/wife-goes-away-from-canada-husband-commits-suicide-1110472

शादी के बाद अपने खर्च पर पत्नी को भेजा था कनाडा, वापिस नहीं आई तो पति ने किया सुसाइड

फगवाड़ा(जलोटा): फगवाड़ा के सतनामपुरा इलाके में एक शादीशुदा युवक की उसी के घर में फंदा लगी हालत में लाश मिलने के पश्चात आज पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक युवक की पहचान जतिन शर्मा पुत्र हरीश शर्मा वासी सतनामपुरा के रूप में हुई है।

मृतक के पिता हरीश शर्मा जो कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता हैं ने बताया कि उन्होंने अपने पुत्र जतिन शर्मा की शादी करीब डेढ़ वर्ष पहले स्थानीय बाबा गद्दिया में रहने वाली एक युवती के साथ की थी जिसे उन्होंने व उनके परिवार ने खुद पैसे खर्च कर कनाडा भेजा था। उन्होंने बताया कि कनाडा जाने के बाद उनकी बहू ने उनके पुत्र के साथ बातचीत करनी बंद कर दी। जिसके बाद अपनी पत्नी के रवैये से उनका बेटा दुखी व परेशान रहने लगा। उन्होंने बताया कि बीती रात जतिन ने घर में खुद को फंदा लगा आत्महत्या कर ली। इस दौरान घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक जतिन शर्मा की लाश को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल के शव गृह भेज दिया है।

कांग्रेसियों का बादलों पर निशाना, बोले-अकाली दल पर महंतों की तर्ज पर किया पैदाइशी कब्जा

NEXT STORY
Measure
Measure