शादी के 8 साल बाद भी नहीं हुए बच्चे तो बदले में उठाया ये खौफनाक कदम, जानकर कांप जाएंगे - Livejagran.com ~ Atuo, Helth , Amazing Astrology, Lifestyle
https://livejagran.com/%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A5%80-%E0%A4%95%E0%A5%87-8-%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%B2-%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%A6-%E0%A4%AD%E0%A5%80-%E0%A4%A8%E0%A4%B9%E0%A5%80%E0%A4%82-%E0%A4%B9%E0%A5%81%E0%A4%8F/
शादी के 8 साल बाद भी नहीं हुए बच्चे तो बदले में उठाया ये खौफनाक कदम, जानकर कांप जाएंगे
शादी के 8 साल होने के बाद भी एक पत्नी को बच्चा नहीं हुआ तो पति को ही जिंदा जला दिया। इस मामले में पति पत्नी दोनो को एक दूसरे पर शक था, पत्नी को शक था कि उसका पति दूसरी शादी करना चाह रहा है क्योंकि उसके पास बच्चा नहीं हैं । और उसके पति को लगता था कि पत्नी दूसरी शादी करना चाहती है क्योंकि उसके पास बच्चे नहीं है।
हमारे देश मे जहा पत्नियां पति के लिए करवाचौथ का व्रत करती है वहीं धार जिले के गंधवानी थाना अंतर्गत बोर डाबरा में पत्नी हीरल ने पति तोप सिंह को आग में झुलसा दिया।पति की अस्पताल में ही मौत हो गई थी। मामला धार जिले के गंधवानी थाना अंतर्गत बोर डाबरा का है। जहां पत्नी ने पति पर घासलेट डालकर उसे जला दिया है।
मृतक के भाई ने बताया की घासलेट डालकर जलाया गया है उसके भाई को । मृतक के भाई कमलेश ने बताया कि भाई ने जैसे-तैसे कर के मुझे इस घटना की जानकारी दी थी। उसके तुरंत बाद ही मैंने पुलिस को खबर कर दी,जिसके बाद तत्काल 108 मौके पर पहुंची और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया लेकिन गंभीर अवस्था में होने के कारण धार के जिला अस्पताल में रैफर कर दिया गया था ,जहां उसकी मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गई।
मृतक के परिजनों ने बताया कि भाभी हमेशा भाई से झगड़ा करती थी बच्चे को लेकर और उन्होंने ने भाई पर घासलेट डाला और उसे जला दिया है।
बच्चा नहीं होने के कारण जला दिया उसके भाई को। पत्नी को शक था कि पति दूसरी शादी करना चाहता है क्योंकि उसके बच्चे नहीं हैं। वही पति को लगता था कि पत्नी दूसरी शादी करना चाहती क्योंकि उनके बच्चे नहीं है।
इसी बात को लेकर उन दोनों के बीच आपस में हमेशा झगड़ा लड़ाई होते रहता था ।कभी कोई ना कोई बात को लेकर ये आपस में झगड़ते रहते थे। उसी वजह से पत्नि ने पति पर घासलेट डालकर उसमें आग लगा दिया। तब मृतक के भाई ने पुलिस को फोन कर के सूचना दिया। जिसके बाद गंधवानी पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया हैं। धारा 307 के तहत केस भी दर्ज कर लिया गया है।