सात दिन पूर्व सोए हुए पति पर पत्नी ने डाल दिया था खौलता हुआ पानी, एक मई को हो गई मौत - Jharkhand Hazaribagh General News - सात दिन पूर्व सोए हुए पति पर पत्नी ने डाल दिया था खौलता हुआ पानी, एक मई को हो गई मौत


02/05/2022
https://www.jagran.com/jharkhand/hazaribagh-gfhd-22678651.html

सात दिन पूर्व सोए हुए पति पर पत्नी ने डाल दिया था खौलता हुआ पानी, एक मई को हो गई मौत

Author: JagranPublish Date: Mon, 02 May 2022 06:56 PM (IST)Updated Date: Mon, 02 May 2022 06:56 PM (IST)

सात दिन पूर्व सोए हुए पति पर पत्नी ने डाल दिया था खौलता हुआ पानी एक मई को हो गई मौत

सात दिन पूर्व सोए हुए पति पर पत्नी ने डाल दिया था खौलता हुआ पानी, एक मई को हो गई मौत

संसू, बड़कागांव(हजारीबाग): पत्नी द्वारा सात दिनों पूर्व खौलता पानी डाल देने के बाद गंभीर रुप से झुलसे एसएसबी हवलदार तिलेश्वर कुमार की सोमवार को इलाज के दौरान रांची में मौत हो गई। पानी डाल देने की घटना 23 अप्रैल की है। पत्नी ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब वह शादी से लौट कर आने के बाद गहरी नींद में सो रहा था। घायल जवान ने चास थाना के पुलिस पदाधिकारी बाल कृष्ण झा के समक्ष मदर टेरेसा अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर चास में इलाज के दौरान 23 अप्रैल को ही फर्द बयान दर्ज कराया था। गंभीर स्थिति में बाद में इलाज के लिए रांची ले जाया गया जहां उसकी एक मई को देवकमल अस्पताल में मौत हो गई। बड़कागांव के नापोखूर्द निवासी तिलेश्वर कुमार पिता सुकर साव पांच बहनों में एकलौता भाई था। मां दशनी मसोमात बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अनुसेवक हैं। आरोपित पत्नी वीना देवी दूसरी पत्नी है। पहली पत्नी वीणा देवी की ही बड़ी बहन थी, जिसके निधन के बाद 10 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के साथ वीणा के साथ तिलेश्वर की दूसरी शादी हुई थी। दो वर्ष बाद जवान सेवानिवृत्त होने वाले थे।

छतीसगढ़ में 28 बटालियन एसएसबी में तैनात था आलोक

35 वर्षीय तिलेश्वर कुमार छत्तीसगढ़ में तैनात 28 बटालियन एसएसबी में हवलदार के पद पर तैनात थे। पुत्र को सीबीएससी परीक्षा दिखाने के लिए छुट्टी लेकर अपना पैतृक गांव नापो खुर्द आए थे। इस बीच शादी समारोह में 23 अप्रैल 2022 को सम्मिलित होकर अपना पैतृक गांव के आवास में गहरी नींद में सो रहे थे ।इसी दौरान पत्नी ने उन पर खौलता पानी डाल कर हत्या करने का प्रयास किया था। फर्द बयान में जवान ने कहा है कि उबलता हुआ पानी डालकर पत्नी घर से फरार हो गई। परिवार वालों ने काफी खोजबीन किया लेकिन वह नहीं मिली। मैं बुरी तरह घायल हो गया। तत्पश्चात परिजन एवं ग्रामीणों की मदद से मुझे अस्पताल पहुंचाया गया। परिजन एवं ग्रामीणों के अनुसार प्रायः दिन वीणा देवी द्वारा परिजनों के साथ-साथ घर आने पर पति के साथ भी लड़ाई- झगड़ा एवं नोकझोंक करती थी। 30 वर्षीय वीना देवी चतरा लाइन मुहल्ला निवासी महादेव साव की पुत्री है। ग्रामीणों के अनुसार उक्त जवान शांत स्वभाव एवं मिलनसार थे। गांव आने के बाद आगे बढ़ने के लिए बच्चों को प्रेरणादायक बातें बताते रहते थे। घटना के बाद पूरा गांव के साथ-साथ प्रखंड शुभचिंतकों के बीच काफी मर्माहत है। सोमवार दोपहर जवान का दाह संस्कार हुआ। सैकड़ों लोग शामिल होकर नम आंखों से उक्त जवान को विदाई दी

Edited By: Jagran