सास ने रची थी दामाद की हत्या की साजिश
सास ने रची थी दामाद की हत्या की साजिश
जागरण संवाददाता, ऊना : बहड़ाला गांव में दिवाली की रात हुए ब्लांइड मर्डर मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने मास्टर माइंड सास मस्कीना को गिरफ्तार करने के साथ ही आरोपित साली को भी हिरासत में लिया है। दामाद की हत्या करने में प्रयोग की गई गैंती व मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। एक अन्य वांछित आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम उत्तर प्रदेश रवाना हो गई है। सास व साली को रविवार को ऊना की अदालत में पेश किया गया जहां से दोनों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
मालूम हो बहड़ाला बीपीएस स्कूल के पास दिवाली के अगले दिन सुबह खून से लथपथ एक 35 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध हालात में सड़क किनारे मिला था। मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर कल्याण ¨सह ठाकुर व सब इंस्पेक्टर कविता पर आधारित टीम ने मृतक नन्हें की सास मस्कीना व उसकी साली आसमा को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया था। पुलिस का दावा है कि पूछताछ के दौरान सास ने कई खुलासे किए, जिससे पता चलता है कि उसने ही अपने दामाद की हत्या करने की योजना बनाई थी। रविवार को पुलिस टीम दोनों आरोपित महिलाओं को लेकर घटनास्थल पर पहुंची। मस्कीना की निशानदेही पर हत्या करने में इस्तेमाल की गई गैंती घर से करीब 20 मीटर की दूरी पर एक नाली से बरामद की गई। मोबाइल फोन भी पास ही झाड़ियों में मिला। पुलिस ने अब धारा 302, 34 व 201 के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा पुलिस ने इस केस को पूरी तरह से सुलझा लिया है। मास्टर माइंड मृतक की सास समेत साली को गिरफ्तार किया है।
Posted By: Jagran