Rewa News पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, ये रहा पूरा मामला - Rewa Times


06/03/2023
https://rewatimes.co.in/rewa-news-wife-killed-her-husband-here-is-the-whole-matter/

Rewa News पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, ये रहा पूरा मामला

पत्नी ही निकली पति की हत्यारिन चरित्र संदेह पर पत्नी ने उतारा मौत के घाट

रीवा कलयुग में अपना ही सुहाग छीन लेने वाली पत्नी ने अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया लोग कहते हैं कि जन्म जन्मांतर तक रिश्ता निभाने की कसमें तो खाते हैं लेकिन यह भी कहावत है कि अगर नारी दुर्गा का रूप बन जाए तो वह किसी हद तक जाने के लिए तैयार रहती है इसी तरह शनिवार की रात भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के पीछे एक मजदूर की हत्या की सनसनी फैली हुई थी


MP NEWS : 5000 की रिश्वत लेते हुए पटवारी को REWA लोकायुक्त रंगे हाथ पकड़ा


सिविल लाइन पुलिस द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर 302 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया पूछताछ में पुलिस द्वारा मृतक के पत्नी को हिरासत में लिया गया तो उसने सारी कहानियां ताश के पत्ते की तरह खोल कर रख दी महिला ने बताया कि मेरठ से शनिवार की रात आया हुआ था

Rewa History : 1945 में जब ​महाराजा गुलाब सिंह ने कहा था रीवा रिमहों का है


जहां रात में हम दोनों एक दूसरे के प्रेम जाल में मदहोश हो चुके थे उसी मदहोशी के दौरान उसने मेरे ऊपर चरित्र संदेह का लक्षण लगा रखा था और जब वह मदिरापान करके पूर्ण रूप से मदहोश हो चुका था


उसी दौरान मैंने अपने रिश्ते नाते और 7 बंधनों की कसमो को तोड़ते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया सिविल लाइन पुलिस द्वारा महिला के विरुद्ध धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे जेल भेज दिया गया