Ranchi Crime: प्रेमिका ने लिया खौफनाक बदला, कार में बैठे प्रेमी को जिंदा जलाया
https://www.jagran.com/jharkhand/ranchi-a-pregnant-fiance-take-brutal-revenge-burnt-her-lover-with-car-in-ranchi-jharkhand-19235716.html
प्रेमिका ने लिया खौफनाक बदला, कार में बैठे प्रेमी को जिंदा जलाया
रांची, राज्य ब्यूरो। राजधाानी रांची के रातू थाना क्षेत्र में झखराटांड़ में आपसी विवाद में प्रेमिका ने अपने प्रेमी को कार सहित जलाने की कोशिश की। प्रेमी आग से झुलस गया, वहीं उसकी कार बुरी तरह जल गई है। प्रेमिका खुद कार से उतरकर भाग निकली। जाते-जाते उसने एक चिट्ठी भी घटनास्थल पर फेंकी। घटनास्थल के पास ही रामदेव कांप्लेक्स के समीप वहां के लोगों को एक चिट्ठी मिली, जिसमें लिखा था 'मेरी जिंदगी में एक नन्हीं सी जान आ गई है। मैं बहुत खुश हूं। दुनिया में उसे लाना चाहती हूं। मै गर्भवती हूं। जब मैंने इस बात की जानकारी दीपक को दी तो वह बोला कि मैं कुछ नहीं जानता हूं। उसने कहा कि अपनी जान बचाना चाहती हो तो तुम मुझे भूल जाओ, वरना जान से मार दूंगा।' समाचार लिखे जाने तक रातू थाने में किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। हालांकि, पुलिस ने अपने स्तर से छानबीन शुरू कर दी है।
- लड़की ने मौके पर एक चिट्ठी छोड़कर बताया, उसकी जिंदगी में एक नन्हीं सी जान आ गई है, इसलिए वह खुश है
- आगे लिखा, प्रेमी ने दी थी भूल जाने की धमकी, वरना जान से धोना पड़ेगा हाथ
इधर, जख्मी दीपक ने रातू पुलिस को बताया कि युवती सुशीला कुमारी है, जो ठाकुरगांव की रहने वाली है। दोनों पड़ोसी बताए जा रहे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि जिस मारुति वैन में आग लगाई गई है, उस वैन को खरीदने में युवती ने ही आर्थिक मदद भी की थी। दुर्घटना के आसपास के लोगों की मदद से ही दीपक को जख्मी हालत में जलती कार से बाहर निकाला गया था। उसे पहले पास के संजीवनी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स पहुंचाया गया है। आसपास के लोगों ने ही रातू पुलिस को इसकी सूचना दी थी।
पूरी योजना के साथ प्रेमी के साथ निकली थी युवती
अब तक की छानबीन में यह जानकारी हाथ लगी है कि युवती दीपक को मारने की पूरी योजना बना कर घर से निकली थी। दोनों मारुति वैन से ठाकुरगांव से रातू की ओर निकले थे। स्थानीय लोगों के अनुसार रातू थाना क्षेत्र के झखराटांड़ में युवक-युवती में पहले विवाद हुआ, इसके बाद ही युवती ने आग लगा दी और खुद गाड़ी से निकलकर भाग गई। जाते-जाते उसने वह पत्र फेंका था।
35 हजार रुपये उधार लिया था दीपक
दीपक साहू ठाकुरगांव निवासी बढ़ई मिस्त्री महेंद्र साहू का पुत्र है। उसके पिता ने बताया कि दीपक ने प्रेमिका से 35000 रुपये उधार लिये थे, जिसे लौटाने का वह दीपक पर दबाव बना रही थी। इसी बीच दोनों में विवाद हुआ और यह घटना घटी।
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
Posted By: Alok Shahi